कार के धक्के से अधेड़ की मौत
कैमूर न्यूज : कुदरा में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
कैमूर न्यूज : कुदरा में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
कुदरा कैमूर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के चडुइ मोड़ के समीप कार के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति चडुइ गांव के स्वर्गीय अदालत पासवान के 55 वर्षीय हरखनाथ पासवान बताये जाते हैं. इधर, नाराज लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, अधेड़ तेलारी बाजार से सब्जी की खरीदारी कर अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान चेनारी की तरफ से जा रही तेज गति से कार ने धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कार लेकर चालक भागने में सफल रहा. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना पर पहुंची कुदरा व चेनारी थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. खबर लिखे जाने तक शव को सड़क पर रख जाम किये थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी है और लोगों को समझाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है