चैनपुर. थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में सोमवार की रात झोंपड़ी में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस हत्या की जानकारी लोगों को सुबह में हुई. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक सोनबरसा गांव निवासी स्वर्गीय झगड़ु सिंह का 54 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कोइरी बताया जाता है. इस घटना की जानकारी होते ही मंगलवार की सुबह सीडीपीओ शिव शंकर कुमार व थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देसी राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सोनबरसा गांव निवासी हरेंद्र सिंह बताया जाता है. इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात घर से खाना खाने के बाद सुग्रीव कोइरी गांव के ही बाल गोविंद शर्मा की झोंपड़ी में सोने चले गये. परिजनों ने बताया कि रात में उन्हें कब गोली मारी गयी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हुई. लेकिन, सुबह जब गांव में लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तो उन लोगों को इसकी जानकारी हुई. इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया है कि उन्हें तीन स्थानों पर गोली मारी गयी, एक गरदन के पास, एक सीने में तो एक हाथ में गोली लगी पायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि चारपाई पर शव इस प्रकार से पाया गया, जैसे गोली चलने से पूर्व सुग्रीव कोइरी उठने का प्रयास किये थे, लेकिन गोली लगने के बाद वह चारपाई पर गिर गये और इसके बाद वह फिर नहीं उठ सके. #स्टार्टर चोरी पर जान मारने की दी थी धमकी सुग्रीव कोइरी की हत्या के बाद पूरे सोनबरसा गांव में दहशत का माहौल है. हर तरफ इस हत्या की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही हरेंद्र सिंह ने सुग्रीव कोइरी को जान से मारने की धमकी दी थी. लोगों के मुताबिक हरेंद्र सिंह का स्टार्टर कुछ दिन पहले चोरी हुई थी, जिसको लेकर उसका सुग्रीव कोइरी के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर हरेंद्र सिंह ने सुग्रीव को दो दिन पूर्व ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. हत्या के बाद परिजनों ने हरेंद्र सिंह व उसके भाई नागेंद्र सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. इसी आरोप के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. # मृतक पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले मृतक सुग्रीव कोइरी पर चैनपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. मृतक पर मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि सुग्रीव घर पर न सोकर अक्सर घर के बाहर ही सोता था. रोज की तरह सोमवार की रात भी सुग्रीव गांव के ही बाल गोविंद शर्मा की झोंपड़ी में सोने चला गया था, जहां से मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. जैसे ही लोगों को इस घटना की सूचना मिली, मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद सीडीपीओ शिव शंकर कुमार व थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस में घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. छापेमारी में राइफल व गोली बरामद, एक फरार सुग्रीव कोयरी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी और सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी. जांच के दौरान ही पुलिस को पूर्व के विवाद की सूचना मिली. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल छापेमारी कर हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इस मामले में नागेंद्र सिंह पुलिस के पहुंचते ही मौके से फरार हो गया. हरेंद्र सिंह की निशानदेही पर उसके घर से देसी राइफल व कारतूस बरामद किया गया. कहते हैं एसडीपीओ इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया शव के पास से एक 315 बोर का खोखा और एक लकड़ी का फ्रंट हैंड गार्ड बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी शशिकला देवी द्वारा पूर्व के विवाद के बारे में जानकारी दी गयी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से एक खुला हुआ एक देसी राइफल 315 बोर का, 13 गोली व 315 बोर का छह खोखा बरामद किया गया है. इस मामले में नागेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने इस हत्या का कारण पूर्व का विवाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है