Loading election data...

गुजरात से कमा कर लौट रहे मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत

गुजरात से कमा कर लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात चंदौली स्टेशन के आस पास की बतायी जाती है. मृतक युवक की पहचान बेलाव गांव निवासी परसुराम साह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू गुप्ता के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:59 PM

रामपुर. गुजरात से कमा कर लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात चंदौली स्टेशन के आस पास की बतायी जाती है. मृतक युवक की पहचान बेलाव गांव निवासी परसुराम साह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू गुप्ता के रूप में हुई है. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृतक का बड़ा भाई ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेरा छोटा भाई सोनू गुप्ता गुजरात में कंपनी में मजदूरी का काम करता था. दो रोज पहले गुजरात से चला था. सोमवार की शाम लगभग सात बजे हमारे भाई से मोबाइल पर बात हुई कि हम मुगलसराय स्टेशन पर आ गये है. ट्रेन पटना जायेगी. हम दूसरा ट्रेन पकड़ कर भभुआ रोड आयेंगे. उसके बाद जब हमलोग लगभग नौ बजे फोन किये, तो भाई का मोबाइल बंद बताने लगा. उसी समय से कई बार फोन किया गया. लेकिन मोबाइल बंद होने से बात नहीं हुई. मंगलवार की सुबह छह बजे मेरे भाई के मोबाइल से फोन आया, बोला गया कि चंदौली जीआरपी पुलिस बोल रहे है. आप जिसका मोबाइल है उसका कौन है. तो हम बताये कि भाई, तो बोला गया कि आप के भाई का एक्सीडेंट हो गया है. सदर हॉस्पिटल चंदौली आइये. हमलोग परिजन के साथ सदर हॉस्पिटल चंदौली पहुंचे, तो पुलिस द्वारा बताये शव की पहचान की. मेरे भाई का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा शव हमलोग को दे दिया गया. इसके साथ ही मेरे भाई का मोबाइल पुलिस द्वारा रख लिया गया और कोई भी सामान हमलोग को नहीं मिली और ना ही बताया गया कि घटना कब और कैसे हुई है. पुलिस द्वारा कुछ नहीं बताया गया. – दो बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया इधर, सोनू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पत्नी चंदा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. पिता परशुराम साह पुत्र का शव देख बेसुध पड़े है. होश में आते ही सोनू जा नाम ले पुनः बेहोश हो जा रहे है. मृतक चार भाई व तीन बहन बताये जाते है. भाइयों में मृतक सोनू सबसे छोटा था. सभी भाई बहन शादीशुदा है. पहले नंबर पर राजेश गुप्ता, दूसरे ओम प्रकाश गुप्ता, तीसरे नंबर पर राज कुमार गुप्ता व सबसे छोटा मृतक सोनू गुप्ता था. मृतक सोनू गुप्ता की दो पुत्री चार वर्षीय पलवी कुमारी व दो वर्षीय सोनाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version