भभुआ सदर. बेलांव थानाक्षेत्र के बहेरी सिवान स्थित अपने राइस मिल से बाहर लघुशंका के लिए निकले मिल मालिक की टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृत मिल मालिक थाना क्षेत्र के हुडराखुर्द गांव निवासी जगनारायण सिंह के 35 वर्षीय बेटे ब्रजेश कुमार सिंह बताये जाते हैं. पता चला है कि ब्रजेश गांव से करीब दो किलोमीटर दूर उत्तर बहेरी सिवान में करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने राइस मिल से निकलकर बाहर लघुशंका करने के लिए गये थे, उसी दौरान पहले से गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गये. जब मिल मालिक ने करेंट प्रवाहित तार छुड़ाने की कोशिश की, तो उनका हाथ भी चिपक गया, सारी कोशिश बेकार रही और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, जानकारी मिलते के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए मिल मालिक को रात नौ बजे सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें घटना पर ढांढस बंधाया. उन्होंने साथ ही सरकार व जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराने की गुहार लगायी. जिप सदस्य की मौजूदगी में ही शव का अंत्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक की पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है