22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया से गायब फाइनेंस कर्मी का औरंगाबाद में मिला शव

सात सितंबर को मोहनिया से गायब फाइनेंस कर्मी का औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप एक नहर से बोरा में रखा हुआ शव शनिवार की शाम बरामद किया गया.

मोहनिया शहर. सात सितंबर को मोहनिया से गायब फाइनेंस कर्मी का औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप एक नहर से बोरा में रखा हुआ शव शनिवार की शाम बरामद किया गया. शव बरामद के सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये थे. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यूपी के प्रयागराज जिला के परानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिवप्रसाद पांडेय के पुत्र अभिषेक कुमार मोहनिया के एक फाइनेंस कंपनी में बीआरएम के पद पर कार्यरत था. उनका मोहनिया के ही एक महिला से अवैध संबंध था, जो 7 सिंतबर को अपने कार्यालय से यह कह कर निकले थे कि मैं घर जा रहा हूं. लेकिन वह घर नहीं पहुचा, तो उसके परिजन द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में जब फाइनेंस कर्मी का सीडीआर निकाला गया, तो उसमें एक महिला से काफी बार बातचीत हुई थी. इसके आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इसमें जानकारी मिला कि महिला मृतक युवक को ट्रेन से नवीनगर स्टेशन तक गयी थी, जहां से महिला के कुछ दोस्त पहले से ही उपस्थित थे. जिन लोगों द्वारा फाइनेंस कर्मी को अपने कब्जे में कर लिया गया, तो फाइनेंस कर्मी को आभास हुआ कि हमें अपहरण कर लिया गया है, जिसके बाद बाइक का नंबर फोटो खींच अपने दोस्त को भेजा. बाइक का नंबर मिला तो उसे ट्रेस किया गया, तो गढ़वा के कलामु के नाम पर दर्ज था. इसके आलोक में कलामु द्वारा अपने से मोहनिया थाना के मोबाइल पर फोन कर बताया गया कि मोहनिया थाने से पुलिस आयी थी, जिसे अपने साथ ले गयी. लेकिन मोहनिया थाने से कोई पुलिस नहीं गयी थी. इसके आलोक में पुलिस द्वारा गढ़वा में कलामु के घर छापेमारी की गयी, तो वहां से फरार था. इधर महिला के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया, तो लास्ट कॉल मृतक अभिषेक से बात हुई थी और दूसरी तरफ कलामु से भी महिला की बात हुई थी. इसके आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो औरंगाबाद में एक नहर के पास मृतक का सभी कागजात मिला. इसके आधार पर शव की तलाश के लिए औरंगाबाद पुलिस के सहयोग से गोताखोर की व्यवस्था कर शव को नहर से बरामद कर लिया गया है. मोहनिया स्थित फाइनेंस कर्मी अभिषेक कुमार की अवैध संबंध में हत्या की गयी. एसपी ने बताया महिला द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फाइनेंस कर्मी हमेशा जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिसके कारण हत्या करा दी. साथ ही एसपी ने बताया की महिला मोहनिया से ट्रेन से मृतक युवक को नवीनगर स्टेशन तक ले गयी थी. जहां सीसीटीवी कैमरा में दिख भी रहा है. वहां से अपने दोस्त कलामु और अन्य दोस्त के सौंप कर वापस लौट आयी थी. #क्या कहते हैं एसपी# इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया मोहनिया से गायब फाइनेंस कर्मी का शव औरंगाबाद के कुटुंबा थाना स्थित एक नहर से बोरा में भरा हुआ बरामद किया गया है. मृतक का एक महिला से अवैध संबंध था. इउसके द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करायी गयी है. फोटो:-औरंगाबाद में घटनास्थल पर जुटी लोगो की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें