Kaimur News : भभुआ सदर. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने क्राइम मीटिंग की. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान जुलाई माह में प्रतिवेदित कांडों के कारण व अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गयी. एसपी द्वारा इस माह भी अधिक से अधिक कांडों को प्रतिवेदित करने का निर्देश अफसरों को दिया गया है. साथ ही अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानाध्यक्षों और पुलिस अफसरों को विशेष अभियान चलाकर लंबित कांडों के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि वारंट और इश्तेहार के लिए एक सॉफ्टवेयर लाया गया है, अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से आइओ को वारंट व इश्तेहार भेजा जायेगा, ताकि पता चल सके कि किसके पास कितना वारंट तामिला हुआ है और कितना केस पेंडिंग है. क्राइम मीटिंग के दौरान भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार को सबसे ज्यादा केस डिस्पोजल करने पर रिवार्ड दिया गया, जबकि ट्रैफिक पुलिस मोहनिया और यातायात नियम उल्लंघन पर सबसे अधिक जुर्माना वसूलने वाले तीन थानाध्यक्षों को भी एसपी ने रिवार्ड दिया.
गाजीपुर के कांग्रेसी यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करने का दिया निर्देश
क्राइम मीटिंग में एक माह के बाद भी बघिनी में गोदाम से धान लूट मामले में उद्भेदन नहीं होने पर डीआइयू टीम को इस प्रकार के लूट मामले में संलिप्त गाजीपुर के कांग्रेसी यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करने का निर्देश दिया गया, जहां कांग्रेसी यादव इसी प्रकार के लूट मामले में फिलहाल फरार चल रहा है. क्राइम मीटिंग में इसके अलावा एसपी ने अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को डोजियर व निगरानी कार्रवाई का प्रस्ताव उचित माध्यम से समर्पित करने का निर्देश दिया है. वहीं, भूमि विवाद के मामले के निष्पादन के लिए संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने अंचलाधिकारी के साथ प्रत्येक शनिवार को बैठक कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन नियमानुसार करना सुनिश्चित करने को कहा है. इस दौरान एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार, मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सोनहन थानाध्यक्ष राहुल दिनकर, चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व पुलिस अफसर उपस्थित रहे.