Loading election data...

बाइक सवार को कंटेनर ने रौंदा, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच दो पर शुक्रवार को एक कंटेनर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:01 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच दो पर शुक्रवार को एक कंटेनर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम व पुलिस के अथक प्रयास के बाद कंटेनर के चक्का में फंसे शव व बाइक को बाहर निकाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक कुदरा थाना क्षेत्र के देवराड गांव निवासी राजेश राम का 40 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, युवक अपने गांव से मोहनिया के अमेठ गांव में गुरुवार की शाम एक तिलक समारोह में शामिल होने आया था. यहां से शुक्रवार की सुबह बाइक से वह अपने गांव देवराड गांव वापस जा रहा था. इसी दौरान मोहनिया के मुठानी के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने धक्का मारते हुए बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक और बाइक सवार दोनों कंटेनर के चक्का में फंस गये और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद चालक कंटेनर को छोड़ कर भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम व पुलिस के अथक प्रयास द्वारा शव व बाइक को बाहर निकालकर, युवक के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजन को सूचना दी गयी. इधर, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. # क्षत-विक्षत हो गया था बाइक सवार युवक का शव मुठानी गांव के समीप एनएच दो पर शुक्रवार की सुबह हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक का क्षत-विक्षत हो गया था. कंटेनर के नीचे आ जाने के कारण शरीर कई हिस्सों में बंट गया था, जिसे पुलिस और एनएचएआइ की टीम द्वारा अथक प्रयास कर कंटेनर से बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया. वहीं, युवक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version