9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोनाबो गांव के युवक की मौत

दुर्गावती थानाक्षेत्र के हाटा-दुर्गावती पथ पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे गोरार गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी

दुर्गावती/ चैनपुर. दुर्गावती थानाक्षेत्र के हाटा-दुर्गावती पथ पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे गोरार गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनाबो लोहरा गांव निवासी महातिम बिंद के 25 वर्षीय पुत्र छठू कुमार बिंद के रूप में हुई है. इस घटना की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, छठू बिंद दुर्गावती से किसी को छोड़कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. गोरार गांव के समीप स्थित टर्निंग पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और बाइक बगल के चाट में चली गयी. इस दुर्घटना में छठु बिंद की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती थाने को दी गयी. इसके बाद 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंच गयी, जहां पुलिस द्वारा परिजनों को जानकारी देकर शव को दुर्गावती थाना ले जाया गया. वहां से पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. # दो साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया- हाटा-दुर्गावती पथ पर गोरार गांव के पास बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छठु बिंद की मौत के बाद दो वर्षीय बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया. इस घटना के बहुत देर बाद तक पुलिस मृतक की पहचान में जुटी रही, लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस छठु बिंद की पहचान कर सकी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर रहे छठू बिंद की एक दो वर्षीय बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. # मजदूरी कर चलाता था परिवार का भरण पोषण सोनाबो गांव निवासी छठु बिंद की मौत के बाद परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि छठू बिंद बाहर रहकर मजदूरी करता था, जिनकी कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था. ग्रामीणों ने बताया कि वह जल्द ही कमाने के लिए बाहर जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया छोड़ कर चला गया. # गोरार मोड़ पर हो चुकी हैं कई सड़क दुर्घटनाएं- दुर्गावती थाना क्षेत्र के हाटा-दुर्गावती पथ पर स्थित गोरार गांव के समीप स्थित मोड़ काफी खतरनाक हो चुका है. यहां कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इस पर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान नहीं है. यहां लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. गांववालों ने कहा कि यह मोड़ दुर्घटना स्पाट बन चुका है, यदि प्रशासनिक पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो कई लोग दुर्घटना के शिकार होते रहेंगे. बोले थानाध्यक्ष— इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना से संबंधित कोई आवेदन अभी तक परिजनों द्वारा नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें