Loading election data...

भविष्य के विकास को लेकर दूर दृष्टि रखनेवाला हो सांसद

मंगलवार की दोपहर एक जून को सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के जनादेश से चुने जाने वाले सांसद को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता सह संवाद कार्यक्रम ''हमारा सांसद कैसा हो'' विषय पर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के हृदय स्थली कहे जाने वाले चंदेश गांव के चौपाल पर ग्रामीणों ने अपनी राय बेबाक तरीके से रखी

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:24 PM

नुआंव. मंगलवार की दोपहर एक जून को सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के जनादेश से चुने जाने वाले सांसद को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता सह संवाद कार्यक्रम ””हमारा सांसद कैसा हो”” विषय पर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के हृदय स्थली कहे जाने वाले चंदेश गांव के चौपाल पर ग्रामीणों ने अपनी राय बेबाक तरीके से रखी. इस दौरान लोगों ने कहा हमारा सांसद क्षेत्र के विकास के साथ शिक्षा की ऊंची उड़ान भरने को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान लाने वाला हो. हमारा सांसद राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने वाला व पिछले कई वर्षो से अक्सर बरसात के दिनों में बाजार से सटे गोरिया नदी के तूफान से चार पंचायतों के सैकड़ों एकड़ फसलों को डूबने व किसानों के लाखों रुपये बर्बाद होने से निजात दिलाने वाला होना चाहिए. हमारा सांसद ऐसा हो जिसे फोन करने पर वह फोन रिसीव करे और हमारी समस्याओं को सुनने के साथ साथ उसका निदान कराने का भी काम करे. सांसद सुशील, सज्जन व संयमी हो, सांसद भ्रष्टाचारी ना हो. हमारा सांसद ऐसा हो जो गरीब, निरीह लोगों के दुख दर्द को जाने समझे और उसे संसद भवन में उठाने का काम करें. हमारा सांसद ऐसा हो जो अपने दायित्व को समझे, जिसे धरातल पर समस्याओं की परख हो और जो भविष्य के विकास को लेकर दूर दृष्टि रखने वाला होना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा सांसद ऐसा हो जो कम से कम साल में एक बार प्रखंड स्तर पर हम लोगों के बीच जरूर आये और हमारी समस्याओं को सुनने के साथ संसद भवन में हमारे लिए आवाज भी उठाये. ग्रामीणों ने कहा हमारा सांसद स्वच्छ छवि व देश हित का ख्याल करने के साथ किसानों के हित में काम करने वाला हो, जो क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को भी दूर करने का काम करें. – कहते हैं ग्रामीण – अरुण कुमार राय ने कहा हमारा सांसद राष्ट्र प्रेमी, शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने वाला, फोन करने पर फोन उठाने व हमारी समस्याओं को सुनकर उसका निदान दिलाने वाला हो, भ्रष्टाचारी ना हो, सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र की ज्वलंत समस्या पिछले कई वर्षों से गोरिया नदी के उफान से हर वर्ष लाखों रुपये की डूबने वाली फसल से निजात दिलाने वाला होना चाहिए. – राजेश कुमार राय ने कहा सांसद ऐसा हो जो लोकसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करे और वह गरीब गुरबों को एक साथ लेकर चले, चाहे वह किसी भी दल या पार्टी का हो. – बीरेंद्र राय ने कहा हमारा सांसद ऐसा हो जो साल में कम से कम एक बार प्रखंड स्तर पर हम लोगों के बीच जरूर आये और हमारी समस्याओं को सुनकर उसका निदान कराते हुए हमारी मांगों को संसद भवन में जोर शोर से उठाये. – विजय बहादुर सिंह ने कहा हमारा सांसद ऐसा हो जो अपने दायित्व को समझे, धरातल पर समस्याओं की परख रखे, सांसद ऐसा हो जो भविष्य के विकास को लेकर दूर दृष्टि रखता हो. – गुड्डू सिंह ने कहा हमारा सांसद ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द को जाने समझे. शिक्षा के क्षेत्र में काम करे और समाज के निचले पायदान पर जीवन जीने वाले लोगों की आवाज को संसद भवन में रखने का काम करे. – शिव प्रकाश गुप्ता ने कहा हमारा सांसद ऐसा हो जो समाज के हर वर्ग के लोगो की बातों को सुने और क्षेत्र का विकास करे. – राजीव कुमार राय ने कहा हमारा सांसद साफ छवि, देश हित व किसानों के हित में काम करने वाला होना चाहिए, जिससे क्षेत्र के साथ देश का भी विकास हो सके. – अजय कुमार तिवारी ने कहा हमार सांसद ऐसा हो जो किसानों के हित में काम करे, जो बेरोजगारी की समस्या को दूर करे और लोकसभा क्षेत्र में रोजगार के लिए इंडस्ट्रीज खुलवाये. – मनोज राय ने कहा हमारा सांसद ऐसा होना चाहिए जो शिक्षा, सड़क व सिंचाई के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करे और लोगों की भलाई के साथ हमारी समस्या का निदान करे, हम उसे ही अपना बहुमूल्य वोट देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version