11. 83 करोड़ की लागत से सारनपुर में बनेगा मल्टी परपज हॉल
सदर प्रखंड क्षेत्र के सारनपुर में स्थित कर्पूरी छात्रावास की बगल में 11 करोड़ 83 लाख की लागत से मल्टी परपज हाॅल का निर्माण कराया जायेगा
भभुआ नगर. जिले के बैडमिंटन, वॉलीबाॅल व बास्केटबॉल खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. बास्केटबॉल, बैडमिंटन व वॉलीबाॅल खेल को बढ़ावा देने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के सारनपुर में स्थित कर्पूरी छात्रावास की बगल में 11 करोड़ 83 लाख की लागत से मल्टी परपज हाॅल का निर्माण कराया जायेगा. मल्टी परपज हाॅल में बास्केटबॉल, बैडमिंटन व वॉलीबाॅल खिलाड़ियों को खेलने के लिए कोट भी बनाया जायेगा. मल्टी परपज हाॅल के निर्माण करने के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है.भेजे गये प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा. दरअसल, खिलाड़ियों को खेल में बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत भगवानपुर, रामपुर सहित कई प्रखंडों में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. अब खेलो इंडिया के तहत 11 करोड़ की लागत से मल्टी परपज हॉल निर्माण के साथ-साथ जिले के बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल व बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए कोट का निर्माण कराया जायेगा. = खिलाड़ियों के ठहरने की भी रहेगी व्यवस्था खेलो इंडिया के तहत निर्माण कराये जाने वाले मल्टी परपज हाॅल में वॉलीबाॅल, बैडमिंटन व बास्केटबॉल के कोट के साथ-साथ खिलाड़ियों के ठहरने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, ताकि खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह शाम प्रैक्टिस कर सकें. खेलो इंडिया के तहत सदर प्रखंड के सारनपुर स्थित कर्पूरी छात्रावास की बगल में बनने वाले मल्टी परपज हॉल का निर्माण 40 बाई 20 वर्ग मीटर एरिया में किया जायेगा. मल्टी परपज हाल बनाने के लिए जमीन की मापी कर प्रस्ताव भेज दिया गया है. = खिलाड़ियों के लिए अभी नहीं है कोई सुविधा जिले में अगर खेल को देखें तो खिलाड़ी अपने मेहनत के बल पर प्रैक्टिस कर राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए जिले में किसी खेल में एक भी कोच का बहाली नहीं की गयी है, केवल विद्यालयों में पढ़ने वाले खिलाड़ियों को खेल प्रैक्टिस करने के लिए गेम टीचर नियुक्त किये गये हैं. इस तरह की मल्टी परपज हाॅल व स्टेडियम निर्माण होने से खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को उत्सुकता बढ़ेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर शारीरिक शिक्षा उपअधीक्षा ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि मल्टी परपज हाॅल निर्माण करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. खेलो इंडिया के तहत मल्टी परपज हॉल निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव की मांग की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है