भभुआ शहर में बनेगा मल्टीपर्पज हॉल व खेल भवन
भुआ के बाॅस्केटबाल, वाॅलीबाॅल व बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह सभी मौसम में बाॅस्केटबाल, वाॅलीबाॅल या बैडमिंटन खेल सकेंगे.
भभुआ कार्यालय. भभुआ के बाॅस्केटबाल, वाॅलीबाॅल व बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह सभी मौसम में बाॅस्केटबाल, वाॅलीबाॅल या बैडमिंटन खेल सकेंगे. इसके साथ ही सभी मौसम में योग और जिम भी कर सकेंगे. क्योंकि, विभाग द्वारा भभुआ में खेलो इंडिया के तहत मल्टीपर्पज हाॅल बनाने व खेल भवन बनने पर सहमति देते हुए डीएम सावन कुमार को पत्र लिखकर प्राक्कलन की मांग की गयी है. भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनवाकर डीएम के माध्यम से खेल विभाग को भेजने के लिए विभाग ने पत्र भेजा है. = पुराने प्रखंड कार्यालय के सामने बनेगा खेल भवन डीएम सावन कुमार ने बताया कि पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने मनरेगा ऑफिस की बगल में खाली पड़ी जमीन में खेल भवन बनाया जायेगा. इसी जगह पर खेल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. खेल भवन तीन फ्लोर का होगा, जिसमें जिम्नेजियम, वेट लिफ्टिंग, योग हाॅल, कॉन्फ्रेंस हॉल व ऑफिस होगा. इसके लिए जितनी जमीन की जरूरत है उतनी जमीन पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने एसएफसी के भवन की बगल में खाली है. उसमें अभी जलजमाव है वहां पर खेल भवन का निर्माण होने पर उक्त स्थल स्टेडियम पार्क व इंडोर स्टेडियम सभी पास ही रहेंगे. इससे इस खेल भवन का लाभ अन्य खिलाड़ियों को भी मिल सकेगा, उन्हें योग, वेट लिफ्टिंग या जिम करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा. सारंगपुर मोड़ पर बनेगा मल्टीपर्पज हॉल डीएम सावन कुमार के प्रस्ताव पर खेलो इंडिया के तहत मल्टीपर्पज हॉल बनाने की भी मंजूरी विभाग द्वारा दे दी गयी है, इसके लिए भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा डीएम के माध्यम से एस्टीमेट तैयार कर मांगा गया है. यह मल्टीपर्पज हॉल सारंगपुर मोड़ पर कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की बगल में बनेगा. डीएम ने बताया कि मल्टीपर्पज हॉल के लिए उक्त स्थल का चयन किया गया है, उसमें बाॅस्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबाॅल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट व टेनिस कोर्ट भी होंगे और यह 14 करोड़ की लागत से बनेगा. = पुराने इनडोर स्टेडियम का होगा नवीनीकरण इसके साथ ही डीएम द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण भभुआ कार्यालय की बगल में बना हुआ बैडमिंटन के इनडोर स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसके लिए खेल विभाग द्वारा मंजूरी देते हुए प्राक्कलन बनाकर मांगा गया है. खेल विभाग के संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि आपके द्वारा पहले से वहां बने इनडोर स्टेडियम के नवीनीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके तकनीकी स्वीकृति के लिए भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनवाकर भेजें, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके. इस तरह से भभुआ में जहां पुराने इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो जायेगा, वहीं दूसरी तरफ खेल भवन व मल्टीपर्पज बिल्डिंग के रूप में दो और खेल के इनडोर ग्राउंड बन जायेंगे, जिससे यहां के खिलाड़ियों को भी सभी मौसम में खेलने की सुविधा के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिए अनुकूल ग्राउंड मिल सकेगा. = अभी इनडोर स्टेडियम की स्थिति है जर्जर जिला मुख्यालय भभुआ में पहले से मात्र एक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ के पास इंदौर स्टेडियम है, इसमें बैडमिंटन का मात्र एक कोर्ट है. इसकी भी स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. उक्त भवन जहां बरसात के दिनों में चारों तरफ से टपकता है, वहीं यहां वुडेन कोर्ट की भी व्यवस्था नहीं है. साथ ही इसमें प्रैक्टिस कोर्ट की भी व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा लाइट भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है. इससे जिले में बैडमिंटन के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोई उपयुक्त कोर्ट नहीं होने के कारण उनकी प्रतिभा धूमिल हो जाती है. उक्त तीनों ग्राउंड की मंजूरी मिलने और उसके निर्माण के बाद कई ऐसे खेल जिसमें कैमूर के खिलाड़ी ग्राउंड के अभाव में खेल नहीं पाते थे, वह भी अब उस खेल में अपना कैरियर बना सकेंगे और अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. = क्या कहते हैं डीएम डीएम सामान कुमार ने बताया कि कैमूर में इनडोर स्टेडियम की मांग लंबे समय से खिलाड़ियों द्वारा की जा रही थी. इनडोर स्टेडियम के नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को बरसात सहित अन्य दिनों में अपने खेल को बंद कर लेना पड़ता था. वहीं, एक पूर्व से बने इनडोर स्टेडियम की स्थिति भी खराब थी, जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया था. इसे लेकर विभाग की तरफ से खेलो इंडिया के तहत मल्टीपर्पज भवन व खेल विभाग बिहार सरकार की तरफ से नये खेल भवन सहित पुराने इनडोर स्टेडियम का भी नवीनीकरण कराया जायेगा. इससे कई खेलों के नये खिलाड़ी जिले से निकाल कर सामने आयेंगे. वहीं, पुराने खिलाड़ियों को भी स्तरीय ग्राउंड मिलने पर वे अपनी पूरी क्षमता के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है