14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

पुलिस पति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

पुलिस पति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी गांव में मंगलवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता का शव पंखे की कुंडी में दुपट्टा के फंदे से लटका पाया गया. इसकी सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस मामले में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि विवाहिता की शादी प्रेम-प्रसंग के बाद पिछले वर्ष ही धूमधाम से हुई थी. मृतिका के पिता कुदरा थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी बेटी रंजू कुमारी की शादी सकरी गांव के अंकित कुमार से पिछले वर्ष हुई थी. शादी के बाद से ही पति व ससुराल के परिवार वाले दहेज की खातिर मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये व एक बुलेट बाइक की मांग की थी. दहेज नहीं देने पर वे लोग मेरी बेटी की हत्या कर दिये हैं. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी एक दिन पूर्व ही मायके से ससुराल गयी थी. इधर, इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार पति से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें