Loading election data...

सरसों तेल व्यवसायी से हथियार के बल पर दो लाख रुपये की लूट

थाना क्षेत्र के हाटा-महदाइज रोड पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सरसों तेल कंपनी के मालिक से एक लाख 95 हजार रुपये व मोबाइल के लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:10 PM
an image

चांद. थाना क्षेत्र के हाटा-महदाइज रोड पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सरसों तेल कंपनी के मालिक से एक लाख 95 हजार रुपये व मोबाइल के लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूट के शिकार सरसों तेल कंपनी के मालिक शोएब अख्तर चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव के रहने वाले हैं शोएब अपने गांव में ही तेल मशीन लगायी है, वहां से भी तेल पैकिंग कर खुशबू कच्ची घानी सरसों तेल के नाम से कैमूर सहित आसपास के जिलों में तेल सप्लाई करते हैं. पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी भी उनका इसिया गांव में चलता है, वह अपने तेल के कारोबार का एक लाख 95000 रुपये रविवार की शाम को लेकर बाइक से अपने फुफेरे भाई सज्जाद के यहां पतेरी जा रहे थे. इसी दरमियान हाटा-महदाइज रोड पर कौआठोर पहाड़ी के पास बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 195000 व मोबाइल लूट लिया गया. घटना के शिकार पतेरी गांव के मलहुम सुल्तान अंसारी के पुत्र शोएब अख्तर द्वारा चांद थाने में दिये आवेदन के मुताबिक, रविवार की शाम को वह बाइक से अपने भाई सज्जाद के यहां पतेरी जा रहे थे. हाटा से आगे बढ़े तभी उनका पीछा एक लाल रंग की अपाचे बाइक से दो युवकों द्वारा किया जाने लगा. कौवाठोर पहाड़ी के पास बाइक सवार युवकों द्वारा उन्हें आगे से घेर लिया गया और उन पर हथियार तान दिया गया कि उनके पास जो कुछ भी है उन्हें दे दो, अन्यथा उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. शोएब तत्काल ने पॉकेट में रखे 195000 व मोबाइल निकालकर अपराधियों को दे दिया. पैसा और मोबाइल लेने के बाद अपराधी महदाइज की तरफ फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित शोएब अख्तर कुछ दूर पर गये और वहां एक व्यक्ति से अपनी पत्नी के नंबर पर फोन लगवाया और घटना की सूचना दी. इसके साथ ही पत्नी से काॅन्फ्रेंस करवा अपने अन्य मित्र व साथियों को भी घटना की सूचना दी. इसके बाद शोएब अख्तर के मित्र व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें लेकर चांद थाना पर मामले की प्राथमिक की दर्ज करने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने प्राथमिक में बताया है कि लाल अपाचे बाइक पर पर सवार दो अपराधी जींस व फुल शर्ट पहने थे. दोनों के पास हथियार था. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में सीडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले में तकनीकी अनुसंधान के जरिए मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. साथ ही लूट की घटना में सक्रिय अपराधियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि वह उस दिन कहां थे, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version