18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता होगी

कैमूर न्यूज : प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000 रुपये नकदी इनाम

कैमूर न्यूज : प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 50000 रुपये नकदी इनाम

भभुआ नगर.

बिहार अपने सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन, राज्य के कई गांव-देहात में ऐसे हजारों पर्यटन स्थल हैं, जिनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं हो पायी है. इसे लेकर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से इन स्थानों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये एक नई योजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत बिहार के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर पर्यटकीय स्थलों को लेखन, तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से प्रमोट किया जायेगा. इस अभियान का शुभारंभ ””””मेरा प्रखंड मेरा गौरव”””” प्रतियोगिता के माध्यम से किया जायेगा. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के प्रत्येक प्रखंड में स्थित विशेष पर्यटक स्थलों को पहचान दिलाना है. इसमें स्थानीय लोग भी हिस्सा लेकर अपने-अपने क्षेत्र के छिपे पर्यटकीय स्थलों के बारे में जानकारी साझा करेंगे एवं प्रतियोगिता के जरिये पर्यटन स्थलों को न केवल राज्य, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचारित किया जायेगा. इससे स्थानीय पर्यटन को एक नयी दिशा मिलेगी.

इधर, मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से प्रखंड स्तर पर इसी महीने होगा. मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वैसे पर्यटक स्थल जिनकी पहचान अभी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो सकी है, उन स्थलों के फोटोग्राफ, वीडियो एवं संक्षिप्त लेख प्रतिभागियों द्वारा अपलोड किये जायेंगे. हालांकि, निर्देश में कहा गया है कि प्रतिभागियों को वीडियो, फोटोग्राफ व संक्षिप्त अभिलेख अपलोड करने के लिए विभाग की ओर से एक अलग से वेब पेज का निर्माण किया जा रहा है. वेब पेज का निर्माण हो जाने के बाद बिहार के प्रत्येक जिले के लिए अलग से लॉगिन आइडी दी जायेगी, जिसमें भाग लेकर कोई भी प्रतिभागी 50000 तक का इनाम पा सकता है.

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी को मिलेगा इनाम

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार के साथ पर प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 50000 द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 45000 व तृतीय स्थान पाने वाले को 35000 नकदी के साथ प्रशस्ति पत्र मिलेगा. प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार के तहत 10 चयनित प्रतिभागियों को 20000 नकदी एवं मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. साथ ही बिहार पर्यटन के सोशल मीडिया पर नाम अंकित किया जायेगा. साथ ही अन्य पुरस्कार पाने वाले प्रखंड स्तर पर चयनित 518 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 10000 रुपये नकदी पुरस्कार दिये जायेंगे.

एक बार प्रविष्टि अंकित करने के पश्चात नहीं होगा संशोधन

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. प्रतिभागी वेब पेज पर जाकर प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करेंगे एवं पंजीकरण के बाद प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि स्थान का विवरण फोटो व वीडियो अपलोड करेंगे. हालांकि, एक बार प्रविष्टि अंकित करने के पश्चात इसमें किसी तरह का संशोधन नहीं होगा. साथ ही प्रविष्टि अपलोड करने के बाद प्रतिभागी को एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा.

गठित समिति प्रविष्टियों का करेगी चयन

इस प्रतियोगिता को लेकर सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जारी निर्देश में कहा है कि प्रखंड वार प्राप्त प्रविष्टियों की जांच जिला पदाधिकारी की ओर से जिला स्तर पर गठित निर्णायक मंडल करेगा. इस निर्णायक मंडल में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी, पर्यटन पदाधिकारी, डीपीआरओ व संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे. प्रतिभागी प्रत्येक प्रखंड के जो सबसे महत्वपूर्ण स्थल हो, उसका चयन कर उसे ऑनलाइन के माध्यम से विभाग को अग्रसारित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें