नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज, 5341 परीक्षार्थी होंगे शामिल= प्रवेश परीक्षा के लिए प्रखंडवार केंद्रों की सूची का प्रकाशनभभुआ नगर. आज यानी शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में जिले के 5341 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रखंड वार बनाये गये केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार भगवानपुर के छात्रों के लिए गर्ल्स हाइस्कूल सब्जी मंडी भभुआ, रामपुर प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल हाइस्कूल बारे, चैनपुर के परीक्षार्थियों के लिए गांधी स्मारक हाइस्कूल चांद, चांद प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए उदासी देवी हाइस्कूल अखलासपुर, दुर्गावती प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए शारदा ब्रजराज हाइस्कूल मोहनिया, कुदरा प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट शांति प्लस टू हाई स्कूल स्टेशन रोड मोहनिया, अधौरा प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए हाइस्कूल भगवानपुर, मोहनिया प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्लस टू हाइस्कूल भभुआ, रामगढ़ प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल रामगढ़ व नुआव प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ और भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र डीएवी रतवार व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ बनाये गये हैं.= सबसे कम रामपुर व सबसे अधिक भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थीजवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह के प्रवेश परीक्षा में सबसे कम नुआंव, तो सबसे ज्यादा भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अगर आंकड़े पर नजर डालें तो भगवानपुर प्रखंड से 332 परीक्षार्थी, रामपुर प्रखंड से 291, चैनपुर से 570, अधौरा से 311, भभुआ से 1099, चांद से 399, मोहनिया से 619, रामगढ़ से 394, नुआंव से 313, दुर्गावती से 452 और कुदरा प्रखंड से 561 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.= 11से 1:30 बजे तक होगी परीक्षानवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार परीक्षा सभी केंद्रों पर 11 से 1:30 बजे तक एक साथ आयोजित होगी.

आज यानी शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में जिले के 5341 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:12 PM

भभुआ नगर. आज यानी शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में जिले के 5341 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रखंड वार बनाये गये केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार भगवानपुर के छात्रों के लिए गर्ल्स हाइस्कूल सब्जी मंडी भभुआ, रामपुर प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल हाइस्कूल बारे, चैनपुर के परीक्षार्थियों के लिए गांधी स्मारक हाइस्कूल चांद, चांद प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए उदासी देवी हाइस्कूल अखलासपुर, दुर्गावती प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए शारदा ब्रजराज हाइस्कूल मोहनिया, कुदरा प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट शांति प्लस टू हाई स्कूल स्टेशन रोड मोहनिया, अधौरा प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए हाइस्कूल भगवानपुर, मोहनिया प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्लस टू हाइस्कूल भभुआ, रामगढ़ प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल रामगढ़ व नुआव प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ और भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र डीएवी रतवार व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ बनाये गये हैं.

= सबसे कम रामपुर व सबसे अधिक भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थी

जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह के प्रवेश परीक्षा में सबसे कम नुआंव, तो सबसे ज्यादा भभुआ प्रखंड के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अगर आंकड़े पर नजर डालें तो भगवानपुर प्रखंड से 332 परीक्षार्थी, रामपुर प्रखंड से 291, चैनपुर से 570, अधौरा से 311, भभुआ से 1099, चांद से 399, मोहनिया से 619, रामगढ़ से 394, नुआंव से 313, दुर्गावती से 452 और कुदरा प्रखंड से 561 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.

= 11से 1:30 बजे तक होगी परीक्षा

नवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार परीक्षा सभी केंद्रों पर 11 से 1:30 बजे तक एक साथ आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version