नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी को जलाया
उत्क्रमित उच्च विद्यालय में खड़ी तीन जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने इस दौरान ड्राइवर और मजदूरों के साथ मारपीट भी की.
चकाई/सरौन (जमुई) : बीते रविवार की रात नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र स्थित बोंगी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में खड़ी तीन जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने इस दौरान ड्राइवर और मजदूरों के साथ मारपीट भी की. जानकारी के अनुसार, उक्त तीनों जेसीबी बोंगी पंचायत अंतर्गत पोझा से पथरिया गांव में राजीव कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माणाधीन सड़क कार्य में लगी थी. मजदूर दिलीप कुमार, देवा कुमार, सुभाष कुमार ने बताया कि आधी रात के करीब 15 की संख्या में आये अत्याधुनिक हथियार से लैस नक्सलियों ने हम मजदूरों के साथ मारपीट करते हुये मोबाइल छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि यदि दोबारा काम करोगे तो गोली मार देंगे.
नक्सलियों ने मजदूरों के पास रहे करीब दस हज़ार रुपये भी लेते हुए आराम से चलते बना. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह अभियान एएसपी सुधांशु कुमार, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी सहित गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान, सीआरपीएफ, एसएसबी जवानों के साथ वहां पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की.
इसके उपरांत उक्त पुलिस टीम के द्वारा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. इस बाबत पूछे जाने पर अभियान एसपी सुधांशु कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल से किसी भी प्रकार का नक्सली पोस्टर आदि बरामद नहीं किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह घटना किसी उपद्रवी तत्व का प्रतीत हो रहा है. क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से इस इलाकों में नक्सली का सफाया हो गया है.
Posted by : Pritish Sahay