पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा के पेट में मारी गोली, रेफर

The accused committed the incident near the Mahadalit basti of Naktaul village.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 9:08 PM

नकतौल गांव की महादलित बस्ती के पास आरोपित ने दिया घटना को अंजाम भभुआ नगर. थाना क्षेत्र के नकतौल गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. इस दौरान गोली चाचा के पेट में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली से घायल चाचा नकतौल गांव निवासी स्व रेंगई बिंद के 60 वर्षीय पुत्र राम बच्चन बिंद बताये जाते हैं. वहीं, गोली मारने वाला आरोपित भतीजा डोमा बिंद का बेटा चितु बिंद है. गोली से घायल हुए चाचा को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राम बच्चन बिंद खेत पर सरसों काटने के लिए गये थे. खेत से घर लौटने के दौरान गांव से दक्षिण महादलित बस्ती के करीब पहुंचे ही थे कि आरोपित चितू बिंद ने राम बच्चन बिंद को गोली मार दी और इस घटना में गोली लगने से घटनास्थल पर ही राम बच्चन बिंद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. वहीं, जब गोली की आवाज सुनायी दी, तो आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को फोन के माध्यम से दी गयी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर भभुआ थाने के एएसआइ राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर तुरंत अपने वाहन से घायल राम बच्चन बिंद को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. – हथियार व खोखा की तलाश कर रही पुलिस शुक्रवार की सुबह नकतौल गांव में आरोपित भतीजा ने चाचा को गोली मारकर फरार हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच-पड़ताल की. वहीं, जब गोली चलाये गये हथियार की खोज की, तो हथियार व खोखा दोनों गायब थे. उसकी तलाश भभुआ पुलिस कर रही है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया. भागने के दौरान आरोपित को पुलिस ने गांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पकड़ कर भभुआ थाने लाया गया. वहां हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. – तीन माह पहले आरोपित के बड़े भाई की हुई थी हत्या जिस आरोपित भतीजे ने शुक्रवार की सुबह चाचा राम बच्चन बिंद को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उस आरोपित के बड़े भाई विमल बिंद की लगभग तीन महीने पहले हत्या हो गयी थी. तीन माह पहले घरेलू विवाद में रामबच्चन बिंद के परिजन और मृतक विमल बिंद के परिजन के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान लाठी-डंडे से पीटे जाने से विमल बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान विमल बिंद की मौत हो गयी थी. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि नकतौल में पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. गोली मारने वाले आरोपित को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में शामिल हथियार की बरामदगी के लिए आरोपित से पूछताछ पुलिस कर रही है. लगभग तीन माह पहले आरोपित का बड़ा भाई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version