बेहतर प्रदर्शन करने पर नीति आयोग ने की सराहना

कैमूर जिले के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड में शामिल कुदरा में संपूर्णता अभियान के कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने पर नीति आयोग की सराहना प्राप्त हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:45 PM

भभुआ नगर. कैमूर जिले के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड में शामिल कुदरा में संपूर्णता अभियान के कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने पर नीति आयोग की सराहना प्राप्त हुई है. नीति आयोग द्वारा जारी सरहाना पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई की पात्र है. साथ ही कहा है कि कैमूर जिले के अन्य प्रखंड जो आकांक्षी योजना में शामिल हैं, कुदरा प्रखंड के अच्छे कार्यों से प्रेरणा लेकर जिले के अन्य प्रखंड भी जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इधर, नीति आयोग द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर सराहना पत्र मिलते ही जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है. साथ ही नीति आयोग द्वारा अन्य प्रखंडों में संचालित आकांक्षी योजना को भी जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही आकांक्षी योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रखंडों की टीम को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले के अन्य प्रखंडों के अधिकारी कुदरा के अच्छे कार्यों से प्रेरणा लेकर निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करें. गौरतलब है कि जुलाई 2024 में रामपुर प्रखंड से जिला सावन कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया था. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा गया था कि यह कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा 2018 से पूरे देश के 112 जिलों में शुरू किया गया है, जिसमे से बिहार के 13 जिले चयनित हैं. इन जिलों के विकास की सफलता को देखते हुए नीति आयोग द्वारा वर्ष 2023 में पूरे भारतवर्ष के 500 प्रखंडों को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में शामिल किया गया, जिसमें बिहार के 27 जिलों के 61 प्रखंडों का चयन किया गया है. इसमें कैमूर जिला अंतर्गत पांच प्रखंडों (यथाः- रामपुर, भगवानपुर, चांद, कुदरा व रामगढ़) का चयन किया गया है. चयनित प्रखंडों को लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. = पिछड़े प्रखंडों को आगे लाने का प्रयास विकास के कई पैमानों पर पिछड़े प्रखंडों को आगे लाने के लिए ही नीति आयोग द्वारा आकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया है. आकांक्षी योजना कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत प्रखंडों के चयन के लिए नीति आयोग ने एक मानक तय किया है. प्रखंडों का चयन करने के लिए नीति आयोग ने प्रति व्यक्ति आय और जनसंख्या का आधार बनाया है. आकांक्षी योजना के अंतर्गत विकास के कई पैमानों पर पिछड़े इन प्रखंडों में स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास जैसे इंडिकेटर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. चयनित प्रखंडों में 39 संकेतकों के विकास शामिल नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी योजना अंतर्गत स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों के 39 संकेतकों को शामिल किया गया है. हालांकि, वर्तमान में नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य व पोषण के चार संकेतकों यथा गर्भवती महिलाओं के लिए समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, सभी के लिए नियमित मधुमेह की जांच, सभी के लिए नियमित रक्तचाप की जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए पूरक पोषण आदि को भी शामिल किया गया है. वहीं, कैमूर जिले में किसानों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण व सामाजिक विकास में स्वयं सहायता समूहों के लिए पारिक्रमिक निधि जैसे संकेतकों को भी अगले 90 दिनों में शत प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इस योजना के तहत प्रखंड में मिट्टी जांच के आंकड़े भी लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version