तीसरे दिन भी नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था, टिकट के लिए दिनभर होती रही धक्का-मुक्की

लगातार तीसरे दिन भी आथराइज्ड कलेक्शन सेंटर पर कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए पूरे दिन कतार में खड़े लोगों के बीच धक्का-मुक्की होती रही, जहां कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान हो हल्ला होते ही दौड़ कर उक्त काउंटर पर पहुंचते और बीच बचाव करते

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:55 PM

मोहनिया सदर. लगातार तीसरे दिन भी आथराइज्ड कलेक्शन सेंटर पर कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए पूरे दिन कतार में खड़े लोगों के बीच धक्का-मुक्की होती रही, जहां कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान हो हल्ला होते ही दौड़ कर उक्त काउंटर पर पहुंचते और बीच बचाव करते, लेकिन प्रशासन द्वारा उक्त कलेक्शन सेंटर पर अतिरिक्त कर्मियों व सिस्टम की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करना लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है. यहां लोगों की लगी लंबी लाइन से बार-बार न्यायालय का मुख्य मार्ग भी बाधित हो जा रहा है. साथ ही पुलिस के जवानों को भी लोगों को समझाने बुझाने में खूब पसीना बहाना पड़ रहा है. तीन काउंटर में से सिर्फ एक ही काउंटर पर टिकट मिलने के कारण एक ही लाइन में अधिवक्ता, ताईद व आम लोगों के खड़े होकर टिकट के लिए अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में अधिवक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका नतीजा है कि अधिवक्ताओं द्वारा संचालित होने वाला न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है. न्यायालय में दाखिल किये जाने वाले आवेदन पत्रों पर लगाये जाने वाले टिकट भी समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से आवेदन पत्रों की विवेचना नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि टिकट के लिए महिला अधिवक्ताओं के साथ अन्य महिलाओं को भी पुरुषों की कतार में खड़े होना पड़ रहा है, जबकि टिकट के लिए धक्का-मुक्की, तीखी नोकझोंक व हाथापाई तक हो रही है. कुछ अधिवक्ता तो धक्का-मुक्की व नोकझोंक से अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए टिकट काउंटर पर जाते ही नहीं है, भले ही कार्य हो या नहीं. शुक्रवार को काउंटर खुलने से काफी समय पहले ही लोगों की लाइन लगने लगी थी. # भूमि सर्वे ने बढ़ा दिया सभी का टेंशन मोहनिया सिविल कोर्ट परिसर में अवस्थित आथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से लेकर चकबंदी कार्यालय तक लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. कलेक्शन सेंटर पर वंशावली व पारिवारिक सदस्यता बनवाने के लिए टिकट तो चकबंदी कार्यालय में खतियान की नकल निकालने के लिए लोग जमा हो रहे हैं. टिकट के लिए अनुमंडल के सभी पांचों प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग सिविल कोर्ट स्थित उक्त कलेक्शन सेंटर पहुंच रहे हैं, लोगों की लगती भारी भीड़ व समस्या को लेकर तीनों काउंटर चालू करवाने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. पूरे दिन टिकट को लेकर लोगों के बीच धक्का-मुक्की व गाली-गलौज तक सुनने को मिल रहा है. वहीं, कुछ युवक तो पुलिस वालों से भी नोकझोंक करने से तनिक भी परहेज नहीं कर रहे हैं. शुक्रवार को टिकट के लिए कतार में खड़े कुछ युवा धक्का-मुक्की करने लगे, जब जवानों ने उनको समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी उलझनें पर आमादा हो गये. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को भी हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराना पड़ा. # बोले अवर निबंधन पदाधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि भूमि सर्वे को लेकर कलेक्शन सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए वरीय पदाधिकारी से बात हुई है, जल्द ही व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version