रामगढ़. शुक्रवार की सुबह कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बीच दिन की शुरुआत हुई. बता दें कि नये वर्ष की शुरुआत होते ही ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मौसम में आये बदलाव व अचानक तापमान गिरने से लोगों के हाथ-पैर ठिठुरने लगे हैं. सुबह में घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. यहां ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर बिखरे कागज व कचरा बटोर कर अलाव जला कड़ाके के ठंड से बचने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, नगर पंचायत द्वारा फिलहाल नगर में किसी भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. मौसम में अचानक बदलाव होने से तापमान काफी गिर गया है और घने कोहरे के बीच ही पूरा दिन गुजर जा रहा है. सूर्य के दर्शन के लिए भी लोग तरस जा रहे हैं. इधर, घने कोहरे में लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के वक्त कोचिंग के लिए जाने में छात्र-छात्राओं को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. चारपहिया व दोपहिया वाहन अपने हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार से सड़क पर गुजरते नजर आये. घने कोहरे से कहीं दुर्घटना ना हो जाये इसके कारण लोग अपनी गाड़ी का इंडिकेटर व हेडलाइट जलाकर काफी धीमी रफ्तार से अपनी मंजिल की ओर निकल रहे हैं. # कहते हैं नगरवासी 1. वार्ड एक स्थित किराना व्यवसायी भोला पाठक ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वर्ष के शुरुआत होते ही कड़ाके की ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे लोगों की काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. 2. सब्जी व्यवसायी ओसियार यादव ने बताया कि वर्ष की शुरुआत होते ही कड़ाके की ठंड की शुरू हो गयी है. फिलहाल अभी तक नगर पंचायत द्वारा कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. 3. युवा अभिषेक गुप्ता ने बताया कि घने कोहरे के बीच वाहन चलाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. # क्या कहते हैं पदाधिकारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाव होने से ठंड बढ़ गयी है. जल्द ही अलाव की व्यवस्था मुख्य जगहों पर करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है