12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम संसदीय सीट से किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

सासाराम संसदीय क्षेत्र से चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं, 10 प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.

भभुआ नगर. सासाराम संसदीय क्षेत्र से चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं, 10 प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. उक्त बातें शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. प्रेसवार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि सासाराम लोकसभा सीट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए 79 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसमें चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 26 मतदान केंद्र व चैनपुर विधानसभा के 53 मतदान केंद्र शामिल है. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 मतदान केंद्र व चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 26 मतदान केंद्र को छोड़कर करहगर, सासाराम, भभुआ व मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चेनारी विस क्षेत्र के 298 व चैनपुर विस क्षेत्र के 305 मतदान केंद्रों पर भी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होने वाले मतदान केंद्रों की सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है. सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव सातवें चरण यानी अंतिम चरण में एक जून को निश्चित है. चार जून को मतगणना होगी. – जिले में बने चार पिंक व चार पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों विस क्षेत्र में चार पिंक मतदान केंद्र बनाये गये है. पिंक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान कर्मी महिलाओं की तैनाती की गयी है. वहीं, पीडब्लूडी मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी दिव्यांग मतदान कर्मी को तैनाती की गयी है. यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के एक मतदान केंद्र नगरपालिका मध्य विद्यालय को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी यूथ मतदान कर्मी की तैनाती की गयी है. पीडब्लूडी मतदान केंद्रों में रामगढ़ विधानसभा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांदीपुर पूर्वी भाग, मोहनिया में शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय मोहनिया, भभुआ विस में शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय भभुआ और चैनपुर विस में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खीरी शामिल हैं. पिंक मतदान केंद्रों में रामगढ़ विस में आदर्श बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ दक्षिणी भाग, मोहनिया में शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनिया, भभुआ विस में शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय भभुआ और चैनपुर विस में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवा उत्तरी भाग शामिल हैं. यूथ मतदान केंद्र में भभुआ नगर पालिका मध्य विद्यालय वार्ड नंबर सात को बनाया गया है. – गड़बड़ी पर पर्यवेक्षक से कर सकते हैं शिकायत डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आपके क्षेत्र में मतदान कार्य के दौरान या प्रचार के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी दिखती है, तो घर बैठे आप शिकायत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कार्य के लिए तैनात पर्यवेक्षक से कर सकते हैं. तैनात किये गये पर्यवेक्षक में सामान्य प्रेक्षक के रूप में एस जयन्धि है, जिनका मोबाइल नंबर 85440 87745 है. वहीं, पुलिस प्रेक्षक के रूप में अशोक गोयल की तैनाती की गयी है, जिनका मोबाइल नंबर 85440 87746 है. वं व्यय प्रेक्षक के रूप में सुरेश बाबू केएन की तैनाती की गयी है, जिनका मोबाइल नंबर 854408 7618 हैं. चुनाव संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 06189223026 जारी किया गया है. – किस प्रत्याशी को क्या मिला चुनाव चिह्न पार्टी – प्रत्याशी का नाम – चुनाव चिह्न कांग्रेस – मनोज कुमार – हाथ भाजपा – शिवेश राम – कमल बसपा – संतोष कुमार – हाथी बहुजन मुक्ति पार्टी- अमित कुमार आंबेदकर- चारपाई जन जनवादी पार्टी – उजारन मुसहर – आरी राष्ट्रीय समाज पक्ष – नंदलाल राम – सीटी जनतंत्र आवाज पार्टी – पूनम देवी – एयरकंडीशनर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक – बनारसी दास – फलों से युक्त टोकड़ी भारतीय गांधीवादी पार्टी – संतोष कुमार खरवार- छड़ी निर्दलीय – शिवशंकर राम – चिमनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें