कोई भी बच्चा पोलियोरोधी खुराक पीने से नहीं रहे वंचित : डीडीसी

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीडीसी ने शहर से सटे मड़ई पटिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:51 PM

भभुआ सदर. डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने रविवार से शुरू हुए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीडीसी ने शहर से सटे मड़ई पटिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. इस मौके पर सीएस डॉ शांति कुमार मांझी, एसीएमओ डॉ सत्य स्वरूप, डीआइओ डॉ आरके चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीडीसी ने निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न हो इसका ख्याल रखेंगे. कहा कि अभियान के दौरान पोलियो खुराक पिलाने वाले कर्मी अपने निर्धारित ड्रेस में ही रहें, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके. मौके पर उपस्थित सीएस ने कहा कि घर-घर जाने वाली प्रथम टीम के सदस्य दोपहर बाद प्रतिरक्षण स्थल पर बैनर लगाकर रहें व दोपहर के बाद घर पहुंचने वाले बच्चों को दूसरी टीम द्वारा पोलियो खुराक पिलाने का कार्य किया जाये. इस दौरान नवजात शिशु, अभिभावक का नाम व गृह संख्या लिखकर अगली टीम को देते हुए ट्रेकिंग की जानी चाहिए. अभियान के दौरान उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी ने प्लस पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत 2,89,963 घरों के 2, 77,790 शिशुओं को (0 से 5 वर्ष तक के) पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए डोर टू डोर 593 कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा गली चौक- चौराहों व स्टेशनों व स्टैंडों पर पोलियो खुराक पिलाने के लिए 85 कर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, ईंट भट्ठे आदि जगहों पर पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए 14 चलंत मोबाइल टीम बनायी गयी है, जबकि इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने व देखरेख के लिए 216 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गयी है. इस अभियान के लिए 55 डीपो व सब डीपो भी बनाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version