कल्याणपुर फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में 48 घंटे बाद भी बिजली नहीं हुई बहाल

र्गावती प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर फीडर से जुडे दर्जनों गांवों में 48 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पायी है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:53 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर फीडर से जुडे दर्जनों गांवों में 48 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पायी है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. पंखा, कूलर नहीं चलने से लोगों के रात की नींद हराम हो जा रही है. साथ ही पेयजल को लेकर भी संकट गहरा गया है. लेकिन, 48 घंटा बीतने के बाद भी विभागीय कर्मी बिजली बहाल करने में सफल नहीं हो पाये हैं. हालांकि, कल्याणपुर पावर सब स्टेशन से जुडे चेहरिया फीडर के गांवों में गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी. लेकिन, वोल्टेज इतना लो था कि लोगों के घरों में लगा सबमर्सिबल नहीं चल सका और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हुई, उसके बाद लोगों के घरों में लगा सबमर्सिबल चालू हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. इसी तरह कर्णपुरा गांव में भी 48 घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई. दरअसल, बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे क्षेत्र में वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का असर इस कदर रहा कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में बिजली की हालत बद से बदतर हो गयी थी. जीटी रोड के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ के बिजली गुल हो गयी. हालांकि, रोड के दक्षिण तरफ गुरुवार की रात करीब 10:45 बजे बिजली बहाल हो गयी और रात में एक बार बिजली कटी, लेकिन शुक्रवार की सुबह ट्रिपिंग की समस्या बरकरार रही और बिजली आती और जाती रही. लेकिन, जीटी रोड के उत्तर इलाके के लोग शुक्रवार को भी खासकर कल्याणपुर फीडर से जुड़े लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई. शुक्रवार को सुबह बिजली पटरी पर आयी भी तो ट्रिपिंग की समस्या बरकरार रही, जिससे लोग बेचैन रहे. कर्णपूरा गांव निवासी दारा सिंह ने बताया कि मेरे गांव में 48 घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई है. बिजली नहीं रहने से घरों में लगे पंखे व कूलर शोपीस बने थे तथा सबमर्सिबल नहीं चलने से पेयजल का संकट बढ़ गया था. सेमरा गांव निवासी मोहम्मद सैयद आलम ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे तक मेरे गांव में बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी थी. बिजली नहीं रहने से सभी लोगों के मोबाइल डिस्चार्ज हो गये हैं तथा पेयजल का संकट बढ़ गया है. लोगों को काफी प्रयास के बाद इधर-उधर से पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इसके साथ ही कई अन्य ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए विभागीय अधिकारियों से मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version