रामगढ़ विस उपचुनाव में दूसरे दिन भी नामांकन का नहीं खुला खाता
मगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के दूसरे दिन भी नामांकन का खाता नहीं खुल सका. शनिवार को भी नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के साथ कर्मी तैनात थे
मोहनिया शहर. रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के दूसरे दिन भी नामांकन का खाता नहीं खुल सका. शनिवार को भी नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के साथ कर्मी तैनात थे. लेकिन, दूसरे दिन भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. जबकि, दो लोगों ने एनआर रशीद कटवायी हैं. गौरतलब है कि अनुमंडल कार्यालय के डीसीएलआर कक्ष को नामांकन के लिए टेबल लगाया गया है. यहां नामांकन की प्रकिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद से ही शुरू हो गयी है, लेकिन दूसरे दिन यानी शनिवार को भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया जा रहा था. इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय परिसर की मुख्य सड़क पर बांस का बैरियर लगाया गया है. साथ ही नामांकन स्थल के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन किया जा रहा था. वहीं, रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को दो लोगों ने नाजिर रशीद कटवायी हैं. इनमें रामगढ़ के शहुका गांव निवासी अजित सिंह व दुर्गावती प्रखंड के बिछिया गांव निवासी सतीश कुमार सिंह यादव शामिल हैं. मालूम हो कि नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को तीन लोगों ने नाजिर रशीद कटवायी थी, जिनमें रामगढ़ प्रखंड के गोडसरा गांव निवासी अशोक सिंह सहित तीन लोगों के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि नामांकन को लेकर मोहनिया डीसीएलआर कार्यालय के प्रधान लिपिक के पास एनआर काटने की व्यवस्था की गयी है, जिसके आलोक में अब तक कुल पांच लोगों ने नाजिर रशीद कटवायी हैं. सामान्य पुरुष व महिला के लिए 10 हजार व एससी-एसटी पुरुष व महिला के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है. इस संबंध में डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी कमलाकांत त्रिवेदी ने बताया दूसरे दिन भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं दाखिल किया गया, जबकि दो लोगों ने नाजिर रशीद कटवायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है