Loading election data...

रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज नहीं, तो वोट नहीं

रविवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की खड़सरा पंचायत के खड़सरा गांव स्थित सामुदायिक भवन पर ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर चौपाल लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 8:59 PM

दुर्गावती. रविवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की खड़सरा पंचायत के खड़सरा गांव स्थित सामुदायिक भवन पर ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर चौपाल लगाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव के निकट से गुजरने वाले पीडीडीयू-गया रेलखंड की क्रॉसिंग पर आये दिन ट्रैक पार करते समय जाने- अनजाने में दुर्घटनाएं होती रह रही हैं. इससे राहत पाने के लिए हम ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस जगह ओवरब्रिज अथवा अंडरपास पुलिया बनाने की मांग चली आ रही है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एक सप्ताह पूर्व खड़सरा गांव की एक छात्रा की इस जगह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी इस जगह ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. खडसरा और महमूदगंज बाजार के मध्य भू-भाग से यह रेलवे लाइन गुजरी है. महमुदगंज बाजार एनएच टू के निकट है, जिसकी वजह से ग्रामीणों का जरूरत के अनुसार आना- जाना लगा रहता है. इतना ही नहीं महमुदगंज बाजार के निकट दक्षिणी तरफ इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धनेछा भी है, जहां गांव के बच्चों का रेलवे क्राॅसिंग पार कर पठन-पाठन हेतु आना-जाना लगा रहता है. इसके बाद भी रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. जनप्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. लेकिन अभी तक इस जगह रेलवे क्राॅसिंग पर न तो ओवरब्रिज बना और न ही सही तरीके से अंडरपास बना है. एक छोटा अंडरपास बना भी है तो उसमें बरसात के समय पानी ही भरा रहता है. ऐसे में लाचार व विवश होकर ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक से आना जाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से हम ग्रामीणों को चौपाल लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लेना पड़ रहा है. कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण दारा सिंह कुशवाहा ने किया. मौके पर राधेश्याम सिंह उर्फ लालू यादव, सत्येंद्र सिंह, रवि शंकर पांडे, कृष्ण शर्मा, मनीष कुमार, शिव शंकर प्रजापति, लाल बहादुर, पिंटू शाह, गोपाल प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version