आठ वर्ष बाद भी 500 घरों तक नहीं पहुंचा पाइप, न ही लगी पानी टंकी
मोहनिया शहर का एक ऐसा वार्ड है, जहां नल जल के लिए लाखों रुपये खर्च तो किया गया, लेकिन घरों तक नलजल का पाइप नहीं बिछाया गया, न ही पानी टंकी बैठायी गयी.
मोहनिया शहर. इस भीषण गर्मी में नल जल योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. लेकिन, कई जगहों पर आधा अधूरा हुए निर्माण कार्य लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. मोहनिया शहर का एक ऐसा वार्ड है, जहां नल जल के लिए लाखों रुपये खर्च तो किया गया, लेकिन घरों तक नलजल का पाइप नहीं बिछाया गया, न ही पानी टंकी बैठायी गयी. इसके कारण लोग नल जल के लिए लगाये गये मोटर को डायरेक्ट चालू कर पानी भरते हैं और अपने घरों तक ले जाते हैं. यह शहर के वार्ड 11 बरकतनगर का आलम है. यहां पिछले आठ वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी इस अधूरे पड़े नल-जल योजना को पूर्ण करने की जहमत नगर पंचायत द्वारा नहीं उठायी गयी, जिसके कारण शहरवासी काफी परेशान हैं. मालूम हो कि वार्ड 11 स्थित बरकतनगर में नल जल योजना के लिए दो बोरिंग करायी गयी हैं. इसमें एक तरफ तो डायरेक्ट पाइप में ही मोटर का कनेक्शन कर दिया गया है, जहां बिना टंकी बैठाये ही पानी चालू करने पर घरों तक पहुंचता है, जबकि दूसरी तरफ नल जल योजना से केवल बोरिंग कर छोड़ दी गयी है. इससे लोग डाइरेक्ट पानी अपने घर से बर्तन लाकर भरते हैं. करीब 500 घरों तक नल जल योजना का पाइप नहीं पहुंचाया गया है और न ही टंकी बैठायी गयी है. इस वार्ड की जनसंख्या करीब चार हजार है, जिसमें कुल मतदाता 2389 हैं. # सुबह-शाम लगी रहती है पानी के लिए भीड़ मोहनिया शहर के वार्ड 11 स्थित बरकतनगर में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए सुबह-शाम लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है, जहां अपने-अपने घरों से लोग बाल्टी और डब्बा लेकर पहुंचते है और डाइरेक्ट मोटर चालू कर पानी भरते है और वहा से ढोकर कर घर ले जाते हैं. ऐसे में वार्डवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके साथ ही लाइन रहने पर ही पानी भर पाते हैं. # क्या कहते हैं वार्डवासी –इस संबंध में इश्तियाक ने बताया हमारे मुहल्ले में नलजल योजना की बोरिंग तो हो गयी है, लेकिन टंकी और पाइप नहीं लगाया गया हैं. लाइन रहने पर डाइरेक्ट मोटर चलता है, जहां से पानी भरकर घर ले जाना पड़ता है. — इस संबंध में शमशाद ने बताया हमारे मुहल्ले में नलजल योजना लगाये करीब आठ वर्ष हो गये हैं, लेकिन आज तक घर-घर तक पाइप नहीं बिछाया गया और न ही टंकी बैठायी गयी है. डाइरेक्ट मोटर चलाकर पानी भरते है. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि जहां भी पाइप का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां कनेक्शन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है