मतदान करने से कोई भी ग्रामीण ना छूटे : डीएम
13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
रामगढ़ . 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर प्रखंड सभागार कक्ष में डीएम सावन कुमार द्वारा रामगढ़ व नुआंव प्रखंड के सभी विकास मित्रों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक भी व्यक्ति मतदान से छूटना नहीं चाहिए, इसको लेकर आप सभी लोग अपने-अपने पंचायत के सभी घरों में रहने वाले ग्रामीणों से मिलें और सुनिश्चित करें कि 13 नवंबर को बूथों पर शत प्रतिशत मतदान हो सके. आप लोगों को घर घर जाकर मतदान के महत्व को बतायें कि आपके दिये गये एक वोट से किसी की जीत, तो किसी की हार हो सकती है. विकास मित्रों को संबोधित करते हुए एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा फेस्टिवल के मौके पर बहुत सारे ग्रामीण प्रदेश से अपने गांव दीपावली व छठ पूजा में आये होंगे. आप सभी लोग गांव में जाकर उनसे मिले और कहें कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट की ताकत जितनी एक राजा की है, उतनी ही आपकी भी है. आप इस महापर्व में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और अपने दिये जनादेश से सही नेता चुने. उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के 38 जिलों में होने वाले मतदान के दौरान कैमूर जिला वोटिंग प्रतिशत में पांचवें स्थान पर रहा. इस बार बिहार के चार जगह पर होने वाले उपचुनाव के दौरान हमलोगों को कैमूर का वोटिंग प्रतिशत पहले स्थान पर लाने का पूरा प्रयास करना है, इसके लिए आप लोग जन जागरूकता के माध्यम से प्रचार प्रयास करें. एसडीएम ने कहा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कल भी दुर्गावती में भी विकास मित्रों के साथ बैठक की जायेगी. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीओ रश्मि कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है