कैमूर न्यूज : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में भभुआ की 20 पंचायतों में 26 नवंबर को होगा मतदान
भभुआ शहर.
भभुआ प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 95 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, तो सदस्य पद के लिए 127 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही नामांकन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भभुआ प्रखंड क्षेत्र की 20 पंचायतों में पैक्स का प्रथम चरण में मतदान होना है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए पंचायत डिहरा से नौ, कूड़ासन से तीन, कैथी से पांच, जागेबराव से सात, बहुअन से पांच, बेतरी से चार, दुमदुम से दो, मीव से छह, रतवार से सात, मोकरी से तीन, रूईया से चार, कोहारी से छह, महुआरी से आठ, मीरीया से दो, मनिहारी से तीन, महुअत से दो, रूपपुर से छह, सिकथी से पांच, सीवों से तीन व सोनहन से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावे सभी पंचायतों में सदस्य पद के लिए कुल मिलाकर 127 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है, जहां जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवानों की तैनाती की गयी थी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी 14 व 16 नवंबर तक करने एवं 19 नवंबर को अभ्यर्थी की ओर से नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. साथ ही 26 नवंबर को मतदान होगा और समाप्ति के बाद 27 नवंबर को मतगणना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है