अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए नामांकन

एडवोकेट एसोसिएशन मोहनिया के चुनाव के लिए नामांकन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:30 PM

एडवोकेट एसोसिएशन मोहनिया के चुनाव के लिए नामांकन शुरू मोहनिया सदर. एडवोकेट एसोसिएशन मोहनिया के अध्यक्ष समेत सभी 12 पदों पर सत्र 2024-26 के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए शेषनाथ उपाध्याय और महासचिव पद के लिए विजय कुमार ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि महासचिव पद के लिए चंद्रशेखर सेकेंड व कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण प्रताप सिंह ने नाजिर रसीद कटायी है. इसको लेकर पूर्व में अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसमें नामांकन के लिए 14 से 25 मई की तिथि सुनिश्चित की गयी है. वहीं अवकाश के समय नामांकन कार्य बंद रहेगा और कार्य दिवस में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन फाॅर्म लिया जायेगा. नामांकन वापसी की तिथि 22 मई, तो स्क्रूटनी की तिथि 24 मई तय की गयी है. इसी दिन शाम तीन बजे तक वैध उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी और तीन जून 2024 की सुबह आठ से शाम तीन बजे तक अधिवक्ता संघ भवन में मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद शाम चार बजे विभिन्न पदों के लिए पड़े मतों की गणना प्रारंभ की जायेगी, जबकि निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है. बता दें कि उक्त चुनाव की अधिसूचना पूर्व में भी जारी की गयी थी, जिसमें नामांकन की तिथि 20-25 अप्रैल व मतदान की तिथि 30 अप्रैल 2024 सुनिश्चित की गयी थी. लेकिन, मतदाता सूची का समय से प्रकाशन नहीं हो पाने के कारण चुनाव के समय सारणी में बदलाव करना पड़ा था. वहीं समाचार लिखे जाने तक अभी नामांकन प्रकिया चल रही थी. # इन पदों पर चुनाव, कितना लगेगा नामांकन शुल्क अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 2000 रुपये, उपाध्यक्ष पद एक के लिए एक हजार रुपये, महासचिव पद एक के लिए 2000 रुपये, संयुक्त सचिव पद एक के लिए एक हजार रुपये, सहायक सचिव पद एक के लिए एक हजार रुपये, कोषाध्यक्ष पद एक के लिए एक हजार रुपये, अंकेक्षक पद एक के लिए एक हजार रुपये और सदस्य पद पांच के लिए 500 रुपये देय होगा. इतना ही नहीं, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करने के लिए 20 वर्ष का अनुभव होना, महासचिव/संयुक्त सचिव/सहायक सचिव पद के लिए 10 वर्ष, कोषाध्यक्ष/अंकेक्षण पद के लिए सात वर्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए पांच वर्ष तथा कार्यकारी सदस्य पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए एक से अधिक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version