कागजात जांच होने के दो दिन बाद मिलेगा नामांकन रसीद

आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 202ं3-27 तृतीय सेमेस्टर में नामांकन 16 नवंबर तक लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:49 PM

कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 202ं3-27 तृतीय सेमेस्टर में नामांकन 16 नवंबर तक लिया जायेगा. आरडीएस कॉलेज सालमारी के वरीय प्राध्यापक डॉ प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि नामांकन के लिएबीए, बीएससी बीकॉम उत्तीर्ण तथा प्रमोटेड छात्र एवं छात्राएं विवि द्वारा निर्धारित तिथि 16 नवंबर तक महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सभी वांछित कागजातों की जांच दो दिनों के अंदर कर ली जायेगी. जांच के बाद ही नामांकन रसीद निर्गत किया जायेगा. जिस किसी भी छात्र छात्रा को महाविद्यालय में कागजात जमा करने के दो दिन बाद भी नामांकन रसीद ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वैसे छात्र- छात्राएं महाविद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया अनुतीर्ण छात्र- छात्राओं का नामांकन नहीं हो पायेगा. नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म, प्रथम सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, प्रवेश पत्र और टीआर की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पेमेंट रसीद और एससी एवं एसटी छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version