एक भी किसान ने नहीं दिया कागजात
अकोढ़ी गांव के पंचायत भवन लगा शिविर, घंटों इंतजार करते रहे पदाधिकारी
अकोढ़ी गांव के पंचायत भवन लगा शिविर, घंटों इंतजार करते रहे पदाधिकारी रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव पंचायत के अकोढ़ी गांव के पंचायत भवन में भारत माला एक्सप्रेस-वे में किसानों से अर्जित भूमि के मुआवजे के भुगतान के लिए वांछित कागजातों के लिए पूर्व से शिविर के लिए दिन निर्धारित किया गया था. इसको लेकर गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य सिंह व एनएचएआइ के संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ किसान भी उपस्थित हुए, लेकिन पदाधिकारियों के घंटों इंतजार के बाद भी किसी किसान की ओर से शिविर में कागजात जमा नहीं किया गया और पदाधिकारी खाली हाथ लौट गये. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि भारत माला एक्सप्रेस-वे पथ को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसको लेकर अकोढ़ी, करीगाई व टेटिहां मौजा के संबंधित किसानों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में एक भी किसान ने अपने कागज जमा नहीं किये. वैसे कुछ किसान अपने कागज से संबंधित समस्या को लेकर आये थे, जिनको संबंधित कागज तैयार कराने के लिए रास्ता बताया गया. यह भी बताया कि करीगाई मौजा से 29, अकोढ़ी मौजा से 85 व टेटिहां मौजा से 22 किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. एनएचएआइ के अधिकारी शशि कांत शेखर ने बताया कि सासाराम और औरंगाबाद के किसान आपत्ति के साथ मुआवजा ले रहे हैं. यहां के किसानों को भी मुआवजा ले लेना चाहिए. अगर, सरकार पैसा बढ़ा कर देने का निर्देश देती, तो फिर बढ़ा कर दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीओ दृष्टि पाठक, आत्मा से अमन कुमार व वरीय पदाधिकारी समेत एक्सप्रेस-वे के पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है