सीएमआर का चावल नहीं देने पर 23 क्रय समितियों को नोटिस

जिले में किसानों से धान खरीदने के लिए अधिकृत क्रय समितियों में से 23 क्रय समितियों द्वारा शुक्रवार तक बिहार राज्य खाद्य निगम को एक छंटाक भी सीएमआर का चावल नहीं देने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:16 PM

भभुआ. जिले में किसानों से धान खरीदने के लिए अधिकृत क्रय समितियों में से 23 क्रय समितियों द्वारा शुक्रवार तक बिहार राज्य खाद्य निगम को एक छंटाक भी सीएमआर का चावल नहीं देने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में उक्त कार्रवाई सासाराम-भभुआ सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी सह धान क्रय नोडल पदाधिकारी द्वारा की गयी है. गौरतलब है कि जिले में किसानों से धान का खरीद आरंभ हुए दो माह से ऊपर का समय बीत चुका है. सरकारी क्रय समितियों द्वारा जिले में धान की खरीद 15 नवंबर से ही किसानों से की जा रही है और सरकार के आदेश के अनुसार धान खरीद करने के बाद उसकी मिलिंग कराके सीएमआर का उसना चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को समितियों द्वारा दिया जाना है. लेकिन, मिली जानकारी के अनुसार सासाराम-भभुआ सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी सह धान क्रय नोड्ल पदाधिकारी को शुक्रवार को जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि जिले की 23 क्रय समितियों द्वारा अभी तक सीएमआर की आपूर्ति आरंभ नहीं की गयी है, जो चिंताजनक है. क्योंकि, इससे धान अधिप्राप्ति की चक्रिय व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ बैंक द्वारा प्रदत क्रेडिट श्रृण की राशि के भी फंसने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा पूर्व में हो चुका है. साथ ही कहा गया है कि इस संबंध में जब संबंधित प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. जबकि, सीएमआर का चावल नहीं जमा करने के मामले में क्रय समितियों सहित संबंधित प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भी दोषी माने जायेंगे. पत्र में जिला सहकारिता पदाधिकारी को 23 समितियों से सीएमआर की आपूर्ति शुरू कराने के साथ साथ संबंधित प्रखंड प्रसार पदाधिकारियों को भी सीएमआर के चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करने को लिखा गया है. क्या कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह धान क्रय नोडल पदाधिकारी शशिकांत शशि का कहना था कि उक्त मामले में सभी 23 क्रय समितियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. साथ ही उक्त समितियों को अविलंब सीएमआर का चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने के भी निर्देश दिये गये हैं. बावजूद इसके अगर उक्त समितियों द्वारा सीएमआर का चावल नहीं जमा कराया जाता है, तो इन क्रय समितियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उनके गोदाम का सत्यापन कराया जायेगा. इन्सेट अब तक राज्य खाद्य निगम को मिला मात्र 8.24 प्रतिशत सीएमआर भभुआ. जिले में धान क्रय करने के लिए अधिकृत क्रय समितियों द्वारा धान की मिलिंग कराके सीएमआर के चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को बहुत ही सुस्त रफ्तार से की जा रही है. इस संबंध में बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि अभी तक क्रय समितियों द्वारा निगम को 13 हजार 166 एमटी ही सीएमआर का चावल प्राप्त हुआ है, जो कुल लक्ष्य के लगभग 8.24 प्रतिशत है. इसमें उसना और अरवा दोनों तरह के चावल है. गौरतलब है कि सीएमआर के चावल की आपूर्ति कैमूर से अन्य जिलों को भी सरकार के निर्देश पर किया जाता है, ताकि सरकारी राशन के दुकानों से उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले चावल की आपूर्ति सतत बनाये रखा जा सके. इधर, इस साल जिले में धान की खरीद का लक्ष्य दो लाख 34 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. इस आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह धान क्रय नोडल पदाधिकारी कैमूर के अनुसार एक लाख 11 हजार एमटी धान की खरीद किसानों से की जा चुकी है. अब तक जिले के 9200 किसानों ने सरकार के समर्थन मूल्य पर अपना धान क्रय समितियों को बेचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version