चैनपुर के लोदीपुर से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टा व खोखा बरामद
चैनपुर थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. धराये अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो कट्टा, दो खोखा और एक ऑटो बरामद किया है
भभुआ सदर. चैनपुर थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. धराये अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो कट्टा, दो खोखा और एक ऑटो बरामद किया है. धराया अपराधी लोदीपुर गांव निवासी मुराहु पांडेय का बेटा प्रेम पांडेय बताया जाता है. धराये अपराधी व हथियार को लेकर गुरुवार को भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 21 तारीख को चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोदीपुर में एक व्यक्ति चोरी का ऑटो और अवैध हथियार रखे हुए है और वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दलबल के साथ उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे और बाहर खड़े ऑटो से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया, तो उक्त व्यक्ति टालमटोल करते हुए वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर के अंदर छापा मारा, तो छुपा कर रखा दो कट्टा व दो खोखा बरामद किया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि कट्टे के साथ धराया आरोपित काफी कुख्यात है और इसका पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर पूर्व में कुदरा में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस पर फायरिंग का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा चैनपुर थाने में बलात्कार और शराब पीकर मारपीट करने का आरोपित है. इसके खिलाफ कुदरा थाने में एक और चैनपुर थाना में दो मामले पहले से दर्ज है. = आर्म्स एक्ट में भेजा गया जेल एसडीपीओ ने बताया कि अवैध हथियार के साथ धराये अपराधी के संबंध में पूछताछ में पता चला है उसके द्वारा जिले से सटे यूपी के समीपवर्ती जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल धराये अपराधी को चैनपुर थाना कांड संख्या 307/24 और आर्म्स एक्ट मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है