गश्ती छोड़ शराब पीकर थाने में सोये दारोगा को भगाने में नुआंव थानेदार निलंबित

कैमूर न्यूज : शराब पीकर थाने में सोये दारोगा को भी किया गया निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:23 PM

कैमूर न्यूज : शराब पीकर थाने में सोये दारोगा को भी किया गया निलंबित

भभुआ कार्यालय.

दिन की गश्ती छोड़ शराब पीकर थाने में सोये दारोगा को भगाने के मामले में नुआंव के थानेदार रौशन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही नुआंव थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भी ड्यूटी छोड़ शराब पीकर थाना परिसर में सोने के मामले में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दरअसल, बुधवार को दिन में गश्ती के लिए सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, संतोष कुमार ड्यूटी छोड़ शराब पीकर थाना परिसर में सोये हुए थे. इसकी सूचना थानेदार और रोशन कुमार की ओर से एसडीपीओ मोहनिया प्रदीप कुमार को दी गयी. एसडीपीओ की ओर से तत्काल इसकी सूचना एसपी ललित मोहन शर्मा को दी गयी. इस पर एसपी ने थानेदार रोशन कुमार को निर्देश दिया कि शराब के नशे में सो रहे सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को पकड़कर अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल जांच कराएं. साथ ही मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर को एसपी द्वारा नुआंव थाने पर भेजा गया. लेकिन, एसपी के आदेश के थोड़ी ही देर बाद थानेदार रोशन कुमार की ओर से एसपी को सूचना दी गयी कि सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार फरार हो गये हैं. इसी बीच सर्किल इंस्पेक्टर मोहनिया भी थाना पर पहुंच गये और उन्होंने थानेदार की भूमिका संदिग्ध बताते हुए कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजा. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि थानेदार रोशन कुमार की भूमिका भी संदिग्ध है. उन्हें जब शराब के नशे में सोये सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को पकड़कर अस्पताल में मेडिकल जांच करने का आदेश दिया गया, तो उनके द्वारा मेडिकल जांच करने के बजाय ऐसा लग रहा है कि सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को इसकी सूचना दे दी गयी. इसके कारण वह फरार हो गये. थानेदार रोशन कुमार की भूमिका संदिग्ध देखते हुए एवं कार्य में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version