नशीली दवाओं के खिलाफ दिलायी शपथ
नशीली दवाओं के खिलाफ दिलायी शपथ
भभुआ सदर. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ मनाये जानेवाले अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बुधवार को न्यायालय परिसर में जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला की ओर से न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं को इसके खिलाफ शपथ दिलायी गयी. जिला जज की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग या अन्य किसी भी प्रकार के नशीले उत्पादों का सेवन नहीं करने, परिजनों और परिचितों को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीले उत्पादों का सेवन नहीं करने और सहयोगियों के साथ अपने कार्यालय परिसर को नशामुक्त रखने की शपथ दिलायी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज ने की, जबकि परिचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने किया. इस कार्यक्रम में शपथ लेने वालों में प्रधान न्यायाधीश भरत भूषण भषीन, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम अजित मिश्रा, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष कुमार सिंह, पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश आशुतोष उपाध्याय, विशेष न्यायाधीश उत्पाद धर्मेंद्र तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे, महासचिव श्यामा नंद उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है