विद्यालय में शौचालय निर्माण की मॉनीटरिंग करेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी
जिले के विभिन्न विद्यालयों में एलियो यानी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा निर्माण कराये जा रहे शौचालय की जांच व मॉनिटरिंग का कार्य शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे.
भभुआ नगर. जिले के विभिन्न विद्यालयों में एलियो यानी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा निर्माण कराये जा रहे शौचालय की जांच व मॉनिटरिंग का कार्य शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे. निर्माण हो रहे शौचालय की जांच कर शिक्षा विभाग के अधिकारी विभाग को रिपोर्ट देंगे व रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की जायेगी. शौचालय निर्माण की जांच के लिए प्रखंड स्तर पर तैनात प्रखंड साधन सेवी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गयी है. इधर, जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में राज्य निधि मद से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा निर्माण कराये जा रहे 456 यूनिट शौचालयों की जांच करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा संवेदकों के माध्यम से निर्माण कराये जा रहे शौचालयों की जांच प्रतिदिन प्रखंड में तैनात प्रखंड साधन सेवी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक करेंगे. साथ ही जांच के बाद दोनों पदाधिकारी जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायेंगे व गूगल सीट पर भी प्रत्येक दिन अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी निर्माण हो रहे शौचालय के सभी बिंदुओं पर जांच करेंगे व जांच के बाद समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. = प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डीएम ने लिया था संज्ञान गौरतलब है कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों की टीम भेज कर डडवा विद्यालय में बगैर मानक के हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की जांच करने का आदेश दिया. जांच के दौरान मामला सही पाये जाने पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि विद्यालय में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा कराये जा रहे सभी कार्यों की जांच करें व जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायें. दरअसल, प्रभात खबर ने विगत 15 जनवरी को अपने अंक में प्रमुखता से विद्यालय में शौचालय नहीं बन रहा है काल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इधर, खबर प्रकाशित होने के बाद जिला पदाधिकारी ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम भेजी गयी थी, जहां पहुंचकर अधिकारियों की उपस्थिति में ही तत्काल बगैर मानक के हो रहे कार्य को रोकते हुए कराये गये निर्माण को नषट कर मलबा को हटवाया गया था. = सही से जांच होने पर कई चौंकाने वाले हो सकते हैं खुलासे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा उन संस्था पर विद्यालयों में सप्लाइ बैंच-डेस्क को हो या अन्य निर्माण कार्य हो, इसकी भी अगर माननीय द्वारा गहनता से जांच करायी जाये तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी विद्यालयों में कराये गये कार्यों पर कई सवालिया निशान अब तक खड़े हो चुके हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है इसका उदाहरण है कि बगैर मानक के शौचालय निर्माण कार्य का वीडियो वायरल होने के बाद प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, इसके बाद डीएम द्वारा संज्ञान लेने के बाद अधिकारियों की नींद खुली नहीं तो बगैर मानक के ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाता. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहा कि डीएम के आदेश के आलोक में एलियो विभाग द्वारा विद्यालयों में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की जांच करने के लिए अधिकारियों की तैनाती प्रखंड स्तर पर कर दी गयी है. जांच अधिकारी प्रतिदिन हो रहे शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग करेंगे व अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है