जलालपुर में संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत

बेटी-दामाद ने वृद्ध के बेटे व बहू पर लगाया हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:12 PM

बेटी-दामाद ने वृद्ध के बेटे व बहू पर लगाया हत्या का आरोप रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. उसके घर में ही शव मिला है. इस मामले में बेटी व दामाद ने वृद्ध के बेटे और बहू पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाया है, जबकि बेटे द्वारा पिता की आकस्मिक मौत होने की बात बतायी गयी है. इधर, सूचना पर पहुंची करमचट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत वृद्ध की पहचान जलालपुर गांव के स्वर्गीय रूपा राम के 72 वर्षीय पुत्र देवमुनि राम के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र राजकुमार राम ने बताया कि मेरे पिता रोज की तरह बुधवार की रात में खाना-खाकर घर में सो गये. जब गुरुवार की अहले सुबह नहीं जगे, तो कमरे में जाकर देखा गया. इसके बाद मैंने गांव में हल्ला किया, तो लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग देख कर बोले कि इनकी मौत हो गयी है. इधर, इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मृतक की बेटियों के साथ पुलिस को दे दी गयी. सूचना पर तीनों बेटी और दामाद जलालपुर पहुंचे. दामाद और बेटी ने मृतक के बेटे और बहू पर पैसे को लेकर मारपीट करने और मार देने का आरोप लगाया है. साथ ही बेटी-दामादों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, जबकि बेटे का कहना था कि पिताजी रोज की तरह बुधवार की रात में खाना खाकर सो गये. सुबह में नहीं जागे. वह कुदरा में मजदूरी का काम करते थे. मारपीट और हत्या का आरोप गलत है. इसके बाद सूचना पर करमचट थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. वृद्ध की तीन बेटियां व एक पुत्र जानकारी के अनुसार, मृत वृद्ध का एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. सभी की शादी हो गयी है. बेटा का नाम राजकुमार राम लगभग 45 साल, बेटियों में सबसे बड़ी बुचंती देवी, माया देवी, दया देवी हैं. पिता की संदिग्ध मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस संबंध में करमचट थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची. एक वृद्ध का शव उसके घर में मिला है. बेटी और दामाद ने बेटे और बहू पर मारने का आरोप लगाया है, जबकि बेटे का कहना है कि रात में खाना खाकर सोये थे, तो जागे नहीं. हालांकि, पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी आवेदन नहीं मिला है. फिर भी पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. साथ ही आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version