भभुआ नगर. विगत दो महीने से अधिक दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए चल रही सरगर्मी काे लेकर दौड़ शुक्रवार को समाप्त हो गया है. शहर के निजी भवन में कर्पूरी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश के पूर्व महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने जिलाध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश पांडे के नाम की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा. दरअसल, शहर के एक निजी पैलेस में कर्पूरी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके विचारों को रखा गया. इधर, कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व महामंत्री सह दीघा के विधायक संजीव चौरसिया द्वारा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे की नाम की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जायसवाल ने की. संचालन संतोष खरवार ने किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे, भाजपा कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. = नये जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा था दामन नये जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे का राजनीतिक सफर कांग्रेस पार्टी से प्रारंभ हुआ. कांग्रेस के बाद श्री पांडे ने भाजपा का दामन थामा था. दामन थामने के बाद भाजपा ने श्री पांडे पर अपना भरोसा जताते हुए उपाध्यक्ष व महामंत्री का कार्य सौंपा. फिलहाल श्री पांडे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में संयोजक के पद पर कार्यरत थे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कैमूर के चारों विधानसभा सीट जीतकर फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनायेंगे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने नये जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है