कुदरा. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर व्यापार मंडल के पास बुधवार की रात बाइक से गिरकर डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्चे के पिता बाइक से बच्चे को साथ लेकर अपने गांव से सासाराम अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहे थे. जाने के क्रम में व्यापार मंडल के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और बच्चा बाइक से गिर गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक सुशांत कुमार कुदरा थाना के बलीपुर निवासी अनिल बिंद का पुत्र बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इधर, घटना की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. परिजन गांव से भागे-भागे कुदरा थाना पहुंचे, जहां रोते-रोते उनका बुरा हाल था. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर, बुधवार की देर शाम में कुदरा-चेनारी सड़क पर चडूई गांव के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गयी. मृतक चडूई गांव के स्व अदालत पासवान का 55 वर्षीय पुत्र हरखनाथ पासवान बताया जाता है. दुर्घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मृतक के आश्रित को मुवावजा के लिए घंटों सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम से कुदरा से चेनारी जाने वाली सड़क पर देर रात तक यातायात बाधित रहा, लोग जाम में घंटों फसे रहे. मौके पर पहुंची कुदरा व चेनारी थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को छुड़वाया, साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है