21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 किलो गांजा व विद्यालय से चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार

अधौरा पुलिस ने बड़वानखुर्द गांव स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से चोरी गये कुर्सी, पंखे, बेड सहित 45 किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है

भभुआ सदर, अधौरा. अधौरा पुलिस ने बड़वानखुर्द गांव स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से चोरी गये कुर्सी, पंखे, बेड सहित 45 किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. धराया शातिर बड़वानखुर्द गांव निवासी रामदयाल यादव का बेटा सदन यादव बताया जाता है. वहीं, अधौरा पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान चोरी की घटना में शामिल एक आरोपित सत्येंद्र यादव मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. धराये आरोपित की निशानदेही पर उसके घर से 37.135 किलोग्राम गांजा सहित 31 पीस गद्दा लगा कुर्सी, 18 पीस पंखा, गद्दा 19 पीस, तीन लोहे का बेड, छह सीलिंग लाइट, 12 स्टील पाइप, दो डबल बेंच, आठ एक्जॉस्ट फैन आदि बरामद किया गया. जबकि, पुलिस ने घटना में शामिल रहे अशोक यादव के घर से 8.365 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि अधौरा थानाक्षेत्र के बड़वानखुर्द स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से चोरों द्वारा कुर्सी, पंखा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी थी. मामले में आवासीय विद्यालय के शिक्षक औरंगाबाद जिले के गोह थानाक्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी स्व रामचंद्र सिंह के बेटे विजय कुमार सिंह ने अधौरा थाने में शुक्रवार को चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी मामले को दर्ज कर थानाअध्यक्ष निर्मल कुमार जांच पड़ताल कर ही रहे थे कि इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़वानखुर्द गांव के रहनेवाले सदन यादव, योगेंद्र यादव, अशोक यादव और रामाशंकर सिंह अपने घरों में विद्यालय से चोरी किये सामान को रखे हैं. सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही आरोपित सत्येंद्र यादव अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. लेकिन दूसरा आरोपित सदन यादव को पुलिस द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहां उसकी निशानदेही पर उसके घर से 37.135 किलोग्राम गांजा के साथ विद्यालय से चोरी गये सामान को बरामद किया गया. उसके स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने आरोपित अशोक यादव के घर पर छापा मारा, तो वहां से भी 8.365 किलोग्राम गांजा सहित विद्यालय से चोरी गया सामान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि आवासीय विद्यालय से चोरी मामले के तीन आरोपित अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अधौरा पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें