स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. जबकि, घायल काे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया. मृतक यूपी के गाजीपुर जिला स्थित जमनिया थाना के परमेश्वर गांव निवासी मुखराम चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार बताया जाता है, जबकि घायल बैरी गांव निवासी मिथलेश कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, गोविंद अपनी मां को लेकर बाइक से अपनी मौसी के गांव आया हुआ था, जहां बुधवार को मौसी के लड़के की शादी में शामिल होकर गुरुवार को अपनी मां को लेकर गांव जाने वाला था. इसी दौरान शादी में आये एक रिश्तेदार को सकरौली बाइक से छोड़ने चला गया. वहां से आने के दौरान दूसरे रिश्तेदार मिथलेश को बाइक पर बैठा लिया. दोनों बाइक से आ ही रहे थे की अचानक मछनहटा गांव के समीप रांग साइड से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें दोनों सड़क के किनारे फेंका गये. इसे देख स्थानीय लोग आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर द्वारा गोविंद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मिथलेश को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे, जहां मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है और दूसरा युवक घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है