बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे युवकों की बाइक रविवार शाम एनएच-219 पर स्थित केकढा गांव के समीप पेड़ से जा टकरायी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, तो वहीं बाइक सवार दूसरा युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:56 PM

भभुआ सदर. उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे युवकों की बाइक रविवार शाम एनएच-219 पर स्थित केकढा गांव के समीप पेड़ से जा टकरायी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, तो वहीं बाइक सवार दूसरा युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत बाइक सवार युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव निवासी करीमन राम का बेटा अजय कुमार बताया जाता है. वहीं, घायल पदमाडिहरी गांव निवासी डबलू धोबी का बेटा धीरज कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में पता चला है कि दोनों युवक रविवार की शाम उत्तर प्रदेश से बाइक से शराब लेकर आ रहे थे. इसी दौरान गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज केकढा के समीप उनकी बाइक रफ्तार में रहने के चलते अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ में जा टकरायी. टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में बाइक सवार अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा युवक धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चांद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सहित घायल को एंबुलेंस से भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस द्वारा पेड़ से टकरायी बाइक से एक पेटी शराब बरामद की गयी है. इधर, सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी होने पर देर शाम मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version