सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक घायल

गलवार की दोपहर स्थानीय स्थानीय थाना क्षेत्र के डिडखिली-ककरैत घाट पथ पर मंसूरपुर (डुमरी) के पास चलते ऑटो में बैठा एक व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:56 PM

दुर्गावती. मंगलवार की दोपहर स्थानीय स्थानीय थाना क्षेत्र के डिडखिली-ककरैत घाट पथ पर मंसूरपुर (डुमरी) के पास चलते ऑटो में बैठा एक व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर से ऑटो में सवार होकर बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में अनियंत्रित हो ऑटो से गिर गया. उसके सिर में गहरी चोट लग जाने से उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि खुटहां गांव के विभूति बिंद के 48 वर्षीय पुत्र प्रमोद बिंद किसी काम से ऑटो से मोहनिया की तरफ जा रहा था. मंसूरपुर -डुमरी गांव के बीच अचानक अनियंत्रित ऑटो से गिर पड़ा और सिर में गहरी चोट आ गयी, जहां लोगों द्वारा इलाज करने के दौरान ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि जिस ऑटो से वह जा रहे थे, उनके गिरने के बाद उसमें सवार लोग और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गये. अगर सही समय पर इनका इलाज कराया गया होता तो संभवत: जान बच सकती थी. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ तीन पुत्री व एक छोटा पुत्र सहित परिवार छोड़ गया. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली ,पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पत्नी और बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ दुर्गावती-ककरैतघाट पथ पर एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिसके कारण छात्रा घायलावस्था में सड़क पर गिर कर बेहोश हो गयी. जानकारी के अनुसार, शत्रुहरण उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल से छूट्टी के बाद अपने गांव कल्याणपुर वापस आ रही थी. इसी क्रम में गांव के सामने सड़क पर ककरैत की तरफ से आ रहा बाइक सवार उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा मौके पर ही बेहोश हो गयी. प्राथमिक इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. घायल छात्रा कल्याणपुर गांव के अनिल गुप्ता की पुत्री बतायी जाती है. खबर लिखे जाने तक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version