सिकंदरपुर में आपसी रंजिश में गोलीबारी, एक की मौत, तीन घायल

चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की रात जमकर मारपीट व गोलीबारी हो गयी. गोलीबारी में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि गोली लगने और मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:57 PM
an image

भभुआ सदर. चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की रात जमकर मारपीट व गोलीबारी हो गयी. गोलीबारी में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि गोली लगने और मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां गोली लगने से घायल वृद्ध की गंभीर स्थित देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गोली मारे जाने से मृत हुआ युवक सिकंदरपुर गांव के फुलवरिया टोला निवासी इलियास शाह का 19 वर्षीय बेटा अनीश शाह बताया जाता है. जबकि, गोली लगने से घायल वृद्ध सिकंदरपुर निवासी स्व मुंशी कोहार का बेटा 65 वर्षीय सीताराम प्रजापति और मारपीट में घायल लोगों में तुला शाह का बेटा मेहराब शाह और अजीजू जमा खान का बेटा फहीमु जमा खान बताये जाते हैं. इधर, घटना की जानकारी पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गोलीबारी के बाद सभी आरोपित भाग चुके थे. पुलिस ने मामले में चार लोगों सिकंदरपुर गांव निवासी सरदार खान का बेटा भुटी खान उर्फ जुल्फीकार खान, इलियास अंसारी का बेटा बरकत अंसारी उर्फ बरकत जावेद, स्व अजीज जमा खान का बेटा अछू खान और स्व लियाकत अली खान का बेटा बभर खान उर्फ बद्दु खान को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अज्ञात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर का दो खोखा, बिलाल खान के घर से 12 बोर का तीन खोखा, खलील खान के मुर्गी फॉर्म से 12 बोर का 11 खोखा व तीन कारतूस व बरकत अंसारी की छत से बगैर मैग्जीन का एक पिस्टल बरामद किया है. वहीं, भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सिकंदरपुर गांव में दो गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर आपस में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अवैध हथियारों से सात से आठ राउंड फायरिंग की गयी. गोलीबारी में सिकंदरपुर गांव के फुलवरिया टोला के रहनेवाले अनीस शाह पिता इलियास शाह की गोली लगने से मौत हो गयी. जबकि, मारपीट और गोली लगने से तीन लोग घायल हो गये हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही आरोपितों के घर से एक देशी पिस्टल व खोखा और कारतूस बरामद किया गया है. घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है, फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बहाल है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. = गांव के दो गुटों में पहले से चला आ रहा था तनाव पता चला है कि सिकंदरपुर गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच काफी पहले से तनाव चला आ रहा था. मुहर्रम के नौवीं और फिर 10वीं तारीख को भी निकले जुलूस के दौरान सिकंदरपुर और फुलवरिया टोला के लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था, लेकिन ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया था. शुक्रवार को भी रात आठ बजे के करीब उसी पूर्व के विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले झगड़ा और मारपीट हुई, इसके बाद गोलीबारी में एक युवक की जान चली गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. = मातमपुर्सी के लिए मृतक के घर पहुंचे मंत्री शुक्रवार रात सिकंदरपुर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत पर शनिवार को स्थानीय विधायक व सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां मातमपुर्सी करने उसके घर पहुंचे. इस दौरान मंत्री मृतक के जनाजे में शामिल हुए और मृतक के पिता से मिलकर दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा भी की है और पुलिस प्रशासन से मामले के आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बोले एसडीपीओ— चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुई मारपीट व गोलीबारी के संबंध में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक देशी पिस्टल व कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है. मामले के अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version