आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत, तीन झुलसीं
मंगलवार की दोपहर तीन बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में रोपनी कर रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. हादसे में रोपनी कर रही एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,
भभुआ सदर. मंगलवार की दोपहर तीन बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में रोपनी कर रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. हादसे में रोपनी कर रही एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इसकी चपेट में आयी अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. उन्हें घटना के तत्काल बाद इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ठनके की चपेट में आकर मृत हुई महिला इसिया गांव निवासी विजय शंकर राम की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बतायी जाती है. जबकि, ठनका की चपेट में आने से झुलसी महिलाएं इसिया गांव के ही रहने वाले किशुन पासवान की 40 वर्षीय पत्नी पुनिता देवी, वीर बहादुर राम की 40 वर्षीय पत्नी मीरा देवी और बजरंगी राम की 38 वर्षीय पत्नी सोनी देवी बतायी जाती हैं. ठनका गिरने से महिला की मौत के बाद शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों का कहना था कि मंगलवार को सभी चारों महिलाएं गांव के रहने वाले लाल बहादुर सिंह के खेत में रोपनी कर रही थीं. इसी दौरान दोपहर तीन बजे तेज बारिश के साथ एकाएक कड़की बिजली रोपनी कर रही महिलाओं के खेत में जा गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो तीन महिलाएं ठनके की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है