भरिगांवा गांव में कुएं में गिरने से एक साल के बच्चे की हुई मौत

विवार को थाना क्षेत्र के भरीगांवा गांव में घर के बाहर खेल रहा एक साल का बच्चा खेलते- खेलते समीप के कुएं में जा गिरा, जहां कुएं में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:54 PM
an image

भभुआ सदर. रविवार को थाना क्षेत्र के भरीगांवा गांव में घर के बाहर खेल रहा एक साल का बच्चा खेलते- खेलते समीप के कुएं में जा गिरा, जहां कुएं में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा भरीगांवा गांव निवासी संदीप कुमार का एक वर्षीय पुत्र यश कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में पता चला है कि रविवार सुबह 10 बजे घर से निकलकर बच्चा खेल रहा था, जबकि घर के अन्य सदस्य अपने-अपने काम में लगे थे. खेलते-खेलते ही बच्चा घर के पूरब जा पहुंचा और वहां मौजूद कुएं में जा गिरा. इधर, काफी देर बाद गांव के एक लड़के ने जब बच्चे को कुएं में डूबा देखा, तो उसने शोर मचाया. बच्चे के शोर पर मृत बच्चे के परिजन व ग्रामीण दौड़ते भागते कुएं पर पहुंचे और तत्काल कुएं से बच्चे को निकाला गया, लेकिन तब तक कुएं में डूबने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद बच्चे के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां भभुआ थाने की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, भरीगांवा गांव में बच्चे की डूबने से हुई मौत पर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल व जदयू नेता अजय सिंह आदि सदर अस्पताल पहुंचे, जहां लोगों द्वारा मृत बच्चे के रोते-बिलखते पिता व परिजनों को ढांढस बंधाया गया. जिप सदस्य ने बताया कि मृत बच्चे के पिता दिव्यांग हैं और ऑटो चलाकर अपने परिवार का खर्च चलाते हैं. एक बेटा और एक बेटी है, लेकिन इकलौते बेटे की कुएं में डूबने से मौत हो गयी है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version