ट्रैक्टर पलटने के बाद सुनाई दे रही थीं सिर्फ चीखें

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वनसत्ती देवी व मुसहरवा बाबा (मसान बाबा) के बीच अधौरा पहाड़ी चढ़ाई वाले जिलेबिया मोड़ के हिस्से वाले घाटी में बीते शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद वहां बस लोगों की चीखें ही सुनायी दे रही थीं

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:47 PM

भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वनसत्ती देवी व मुसहरवा बाबा (मसान बाबा) के बीच अधौरा पहाड़ी चढ़ाई वाले जिलेबिया मोड़ के हिस्से वाले घाटी में बीते शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद वहां बस लोगों की चीखें ही सुनायी दे रही थीं. लोग मोबाइल के टॉर्च के माध्यम से घाटी की बगल में लगी झाड़ियों में अपनों को खोजने में जुटे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि घटनास्थल पर थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस को साथ लाकर घायलों की मदद में जुटे है. वहीं, राहगीरों की भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी, वे भी रेस्क्यू कार्य में जुटे रहे. हर तरफ घायलों के मुंह से पीड़ा की आवाज व चीखें गुंज रही थी, साथ ही ट्रैक्टर तथा ट्राॅली में बैठे कई ऐसे घायल थे, जो विशेषकर अपनों को आवाज लगा रहे थे. साथ ही मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में अपनों की आवाज लगा रहे थे तथा राहगीरों व पुलिस प्रशासन से उन्हें झाड़ियों में तलाशने की गुहार लगा रहे थे. यह मंजर देख रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के मुंह से भी आह की आवाज निकल उठी. गौरतलब है कि दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर श्रद्धालुओं का जत्था अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला गांव से पूर्व दिशा में स्थित पंचगोटिया के परी माई (जिभ्भी दाई) के दर्शन पूजन कर व मेला को देखकर लौट रहा था, तभी उसमें से एक ट्रैक्टर जिलेबिया मोड़ घाटी में पलट गया, जिसपर सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये, जिसके बाद राहगीरों के सहयोग से घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदय कुमार व सब इंस्पेक्टर डी गिरी की देखरेख में एंबुलेंस तथा पुलिस वाहन से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, फिर घायलों को डॉ मंजर हुसैन के नेतृत्व में फर्स्ट एड ट्रीटमेंट करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसी क्रम में 55 वर्षीय एक अधेड़ महिला की मौत भी हो गयी थी. खास बात यह है कि उक्त दोनों ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ मासूम बच्चे भी सवार थे, जिन्हें ईश्वर की कृपा से गंभीर रूप से चोट नहीं पहुंचीं थी. सीएचसी में इलाज के क्रम में सीओ अपर्णा कुमारी, मुखिया उपेंद्र पांडेय, चंदन शर्मा, दीपक सिंह, जितेंद्र राम समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों, समाजसेवियों व आमजनों की भी काफी भीड़ जुटी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version