21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार बनी, तो सभी घरों को देंगे 200 यूनिट बिजली मुफ्त : तेजस्वी

सोमवार की दोपहर रोड शो के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुर्गा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा कि यह अभी सेमीफाइनल है. अगर आप लोगों ने हमें पूरी ताकत दिया और सरकार बनी, तो बिहार के सभी घरों में 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जायेगी

रामगढ़. 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार की दोपहर रोड शो के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुर्गा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा कि यह अभी सेमीफाइनल है. अगर आप लोगों ने हमें पूरी ताकत दिया और सरकार बनी, तो बिहार के सभी घरों में 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जायेगी. साथ ही रक्षाबंधन पर्व पर गरीब घर की बहनों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा बीजेपी के लोगों ने पूंजीपतियों का लोन माफ किया, जबकि गरीब किसानों के कर्ज माफ करने के बजाय उन पर लाठियां बसाई. अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसानों के कर्ज माफ करेंगे. उन्होंने कहा पिछली बार रामगढ़ के लोगों ने राजद की झोली में जीत का तोहफा देने का काम किया, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो 17 महीने में हमलोग बिहार के पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दे पाते. एक बार फिर आप अजीत सिंह को अपना मत देकर विजयी बनायें, ताकि हमें मजबूती मिले. हम नौजवान नयी सोच के हैं हमें बिहार को आगे बढ़ाना है, लेकिन इसे केवल तेजस्वी अकेले नहीं कर सकता, जब तक समाज के हर जात, हर वर्ग के लोग एकजुट नहीं होंगे, तब तक हम कुछ नहीं कर पायेंगे. नीतीश जी के 20 वर्षों के राज में केवल भ्रष्टाचार बढ़ा है. भाजपा के राज में थाना, अंचल, प्रखंड में बिना चढ़ावा के कुछ भी नहीं होता. आज बिहार की जनता बिजली बिल, जीएसटी व सर्वे से काफी परेशान है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है. बिहार में हमने जाति जनगणना करा कर 65 प्रतिशत आरक्षण लाने का काम किया और भाजपा ने इसे रोकने का काम किया. बिहार के 4:30 लाख नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया करते थे, उन्हें हमने राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया. बिहार में बदलाव लाने के लिए महंगाई के खिलाफ, गरीबी के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ हम लोगों को लड़ना होगा. धान का कटोरा कहे जाने वाले कैमूर के किसान बताएं क्या आप लोगों के धान का वाजिब दाम मिलता है, नहीं मिलता, तेजस्वी ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से कहा.अब गाड़ी पुरान हो गइल बा नीतीश जी के ए के बदले के जरूरत बा. हम युवा है पांच साल का हमें मौका दीजिये, विकास नहीं करेंगे तो आप मुझे बदल दीजियेगा. रामगढ़ की धरती पर पहली बार जगदानंद सिंह के दोनों पुत्र सुधाकर सिंह व अजीत कुमार सिंह एक रथ पर सवार होकर बाजार की मुख्य सड़क पर निकले, जबकि तेजस्वी यादव सारथी के रूप में दिखे. जबकि, इनके पीछे पिकअप के ऊपर जगदानंद सिंह के तीसरे बेटे पुनीत सिंह हाथों में लालू प्रसाद का झंडा लिये नजर आये. इस दौरान रोड शो में राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक संजय गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, जिलाध्यक्ष अकलू राम, भोला नाथ यादव, मुनेंद्र गुप्ता, लोरिक यादव, गोवर्धन जायसवाल, पप्पू गुप्ता, हारून अंसारी, छठ्ठू सिंह, राजवीर गुप्ता, रजनीश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राम व्यास बिंद आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें