भेलमा में डूबी 50 एकड़ से अधिक धान की फसल
कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित भेलमा गांव के बधार में लगी करीब 50 एकड़ से अधिक धान की फसल जलमग्न हो गयी है. इसके कारण किसान काफी परेशान हैं.
पुसौली. कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित भेलमा गांव के बधार में लगी करीब 50 एकड़ से अधिक धान की फसल जलमग्न हो गयी है. इसके कारण किसान काफी परेशान हैं. बरसात का पानी गांव के बधार के बाद अब गांव में भी घुसने लगा है. यहां पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद बारिश का पानी अब भेलमा गांव के बधार में पहुंच गया है. यहां ताल में स्थित करीब 50 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी है. जबकि, भेलमा गांव में जलजमाव से फसल बर्बाद होने की यह कोई पहली समस्या नहीं है, हरेक साल किसानों के धान की फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो जाती है. किसान हरेक बार अधिकारियों से पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर गुहार लगाते हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. इसका नतीजा यह है कि किसानों के साल भर की कमाई आंखों के सामने बर्बाद हो रही है, लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे हैं. # दो दिनों से खेत में दो फुट लगा है पानी कुदरा प्रखंड के भेलमा गांव के बधार में स्थित 50 एकड़ धान की फसल में दो दिन से करीब दो फीट पानी बरसात का जमा हो गया है. आलम यह है कि धान की फसल पूरी तरह से डूब गयी है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. आंख के सामने बर्बाद हो रही फसल के कारण किसानों के आंख से आंसू निकल रहे हैं. किसानों की माने तो पहले पानी के लिए परेशान थे, जहां मोटर पंप चलकर किसी तरह धान की रोपनी कराये. लेकिन, अब खेत की जुताई से लेकर रोपनी व खाद का खर्च लगने के बाद अब पानी में फसल डूब गयी है. # क्या कहते हैं किसान — इस संबंध में भेलमा गांव के किसान पवन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद अब बरसात का पानी भेलमा बधार में पहुंच गया हैं, जिसके कारण 50 एकड़ से अधिक धान की फसल डूब गयी है. आलम यह है कि बरसात का पानी गांव में भी घुसने लगा है, लेकिन पानी निकासी को लेकर अधिकारी संवेदनशील नहीं हैं. –भेलमा गांव के मुन्ना सिंह ने बताया कि पैसा खर्च कर धान की खेती किये, लेकिन पानी निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण धान की फसल में पानी जमा हो गया है. करीब दो फुट पानी खेत में लगा है, फसल पूरी तरह डूब गयी है. आंख के सामने ही फसल बर्बाद हो रही है और हमलोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. # क्या कहते हैं एसडीओ इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया इसकी जानकारी हमें नहीं थी, तत्काल कुदरा सीओ को बोला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है