पहले दिन मात्र तीन किसानों से 143 क्विंटल धान की खरीद
चालू खरीफ विपणन वर्ष में सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का शुभारंभ जिले में शुक्रवार को हो गया है. लेकिन, अभी धनकटनी तेज नहीं होने के कारण रफ्तार सुस्त देखी गयी.
भभुआ/ चैनपुर. चालू खरीफ विपणन वर्ष में सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का शुभारंभ जिले में शुक्रवार को हो गया है. लेकिन, अभी धनकटनी तेज नहीं होने के कारण रफ्तार सुस्त देखी गयी. इधर, पहले दिन जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा चैनपुर प्रखंड के जगरीयां पैक्स पर धान क्रय का उद्घाटन किया गया. क्रय केंद्र के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी द्वारा करवंदिया के एक किसान शरद कुमार सिंह से 60 क्विंटल धान की खरीदारी समर्थन मूल्य पर करायी गयी. साथ ही किसान को धान खरीदारी से संबंधित पावती रसीद भी उनके द्वारा दिलवाया गया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ए ग्रेड धान के लिए 2320 रुपये व साधारण धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य निर्धारित किया गया है. इसी दर पर प्रखंड के सभी क्रय केंद्रों पर किसान अपने फसल की बिक्री कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत किसान अपना धान बेचकर सरकार के समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं. मौके पर डीएम ने कहा कि अब धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है. लेकिन, खेतों में हार्वेस्टर से कटाई के बाद फसल अवशेष किसान जलाने लगते हैं. इस पर सरकार द्वारा पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली ना जलाएं और दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि पराली जलाने से जहां वायु प्रदूषण होता है वहीं मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी क्षीण होती है. गौरतलब है कि क्रय एजेंसियों द्वारा किसानों से खरीदे गये धान के मूल्य का भुगतान 48 घंटे के अंदर पीएफएमएस के माध्यम से कर देना होगा. भुगतान की सूचना किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दिया जायेगा. धान क्रय केवल कृषि विभाग से निबंधित किसानों का ही किया जायेगा. इस मौके पर जगरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय, बीसीओ उपेंद्र पासवान, अमरेंद्र पांडेय, अप्पू पांडेय, सानू पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे. = मोकरम व मेउड़ा पैक्स पर नहीं हो सकी खरीद इधर, सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीद के पहले दिन जिले में मात्र तीन किसानों ने सरकार को अपना धान बेचा. इसमें चैनपुर प्रखंड के जगरीयां पैक्स के एक किसान का 60 क्विंटल धान, मोहनिया प्रखंड की बम्हौर खास पैक्स के एक किसान का 23 क्विंटल तथा चांद प्रखंड की लोहदन पैक्स में एक किसान के 60 क्विंटल धान की खरीद की गयी. गौरतलब है कि जिला सहकारिता विभाग द्वारा पहले दिन जिले के पांच क्रय केंद्रों पर धान खरीद का शुभारंभ कराया गया था. इसमें उपरोक्त तीनों क्रय केंद्रों सहित भगवानपुर प्रखंड के मोकरम तथा कुदरा प्रखंड के मेउड़ा पैक्स समिति द्वारा धान की खरीद की जानी थी. लेकिन, पहले दिन मोकरम और मेउड़ा पैक्स पर किसी भी किसान द्वारा अपना धान समर्थन मूल्य पर नहीं बेचे जाने के कारण खरीद नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है